
भारत ने पाकिस्तानी पायलट को पकड़ा, लड़ाकू विमान के साथ सीमा में घुसा था- रिपोर्ट
क्या है खबर?
तनाव के बीच आज पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल, लड़ाकू विमान और ड्रोन से हमला किया था। भारत ने इस पूरे हमले को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी पायलट को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि ये जैसलमेर में लड़ाकू विमान क्रैश होने के बाद पकड़ा गया है।
इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पायलट को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
हमला
पाकिस्तान ने 3 राज्यों पर किया हमला
पाकिस्तान ने आज जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया।
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में जम्मू, सांबा, केरन, तंगधार, करनाह, अखनूर, अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में हमला किया है। वहीं, पंजाब में पठानकोट और राजस्थान में जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर पर हमला किया है।
भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान के सभी ड्रोन मार गिराए, बल्कि पाकिस्तानी वायुसेना का सबसे आधुनिक F-16 लड़ाकू विमान भी नष्ट कर दिया है।