कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उछाल के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक
देशभर में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण समेत कई शीर्ष अधिकारी शामिल रहे। यह बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई है जब कई राज्यों में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है और विशेषज्ञों ने वायरस के नए स्ट्रेन फैलने की आशंका व्यक्त की है।
कम से कम चार राज्यों में बढ़ रहे हैं मामले
गौरतलब है कि हालिया समय में देश के कम से कम चार राज्यों में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उछाल देखने को मिला है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। महाराष्ट्र में स्थिति सबसे खराब है और यहां पिछले एक हफ्ते में नए मामलों की संख्या में 81 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है। मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 43 प्रतिशत, पंजाब में 31 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 13 प्रतिशत रहा है।
महाराष्ट्र में आया उछाल सबसे अधिक चिंतनीय
महाराष्ट्र में आए उछाल ने राज्य और केंद्र सरकार को सबसे अधिक चिंता में डाला हुआ है और यहां बीते सात दिनों में 40,000 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में नए मामलों में कितनी वृद्धि देखने को मिली है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक हफ्ते पहले यहां रोजाना 3,000 के आसपास नए मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अभी यह आंकड़ा 7,000 के आसपास पहुंच गया है।
केरल में मामलों में गिरावट न आना भी चिंता का विषय
महाराष्ट्र के अलावा केरल के हालात भी चिंतनीय बने हुए हैं। यहां भले ही हालिया दिनों में मामलों में कोई नया उछाल न देखने को मिला हो, लेकिन दैनिक मामलों में कोई खास गिरावट भी नहीं आई है और वे पिछले कई महीने से ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं। बीते एक हफ्ते से यहां रोजाना 4,000 से 6,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं और 55,000 सक्रिय मामलों के साथ वह देश में पहले स्थान पर है।
पिछले आठ दिन से बढ़ रहा दैनिक मामलों का साप्ताहिक औसत
इन सभी राज्यों में आए उछाल का असर राष्ट्रीय आंकड़ों पर देखने को मिला है और यहां पिछले आठ दिन से दैनिक मामलों का साप्ताहिक औसत बढ़ रहा है। अभी यह 12,981 के स्तर पर है, जबकि 10 फरवरी को यह आंकड़ा 11,428 था। यही नहीं, सोमवार को देश में 10,570 नए मामले सामने आए जो पिछले छह हफ्ते में किसी भी सोमवार को सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं। सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।
उछाल के कारणों पर हो रहा मंथन, नए स्ट्रेन भी हो सकते हैं कारण
देश के कई राज्यों में आए इस ताजा उछाल का क्या कारण है, विशेषज्ञ अभी इसका कोई पुख्ता कारण नहीं दे सके हैं। नियमों के प्रति लापरवाही समेत अन्य कई कारणों को इस उछाल का कारण माना जा रहा है, हालांकि विशेषज्ञों ने नए स्ट्रेन के कारण ऐसा होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया है। हालिया समय में देशभर में 240 नए स्ट्रेन सामने आए हैं और ये भी ताजा उछाल का एक कारण हो सकते हैं।