पूर्वोत्तर समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में अगले 2 से 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व झारखंड के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल से पूर्व की ओर बढ़ेगा। ऐसे में आसपास के राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। राज्य सरकारों ने बारिश से बाढ़ और होने वाले नुकसान को भांपते हुए तैयारी शुरू कर दी हैं।
किन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट?
IMD के मुताबिक, झारखंड के अलावा बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में 6 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है। केरल में भी 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तिरुवनंतपुरम में ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। इसके अलावा कोल्लम, पथनमथिट्टा और अलाप्पुझा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी है।
कन्याकुमारी में तैनात किया गया बचाव दल
भारी बारिश की संभावना के बीच कन्याकुमारी में अग्निशमन सेवा और बचाव दल के कर्मियों को अलर्ट किया गया है। यहां करीब 150 कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा गया है। बता दें कि कन्याकुमारी में लगातार बारिश हो रही है, जिससे यहां के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मंगलवार को यहां अत्तूर में करंट लगने से एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। यहां अगले कुछ दिन तक बारिश के आसार हैं।