LOADING...
IIT खड़गपुर के छात्र का शव कब्र से निकाला गया, दोबारा होगा पोस्टमार्टम
IIT खड़गपुर के छात्र फैजान का शव असम के कब्रिस्तान से जांच के लिए निकाला गया (तस्वीर: ट्विटर/@himantabiswa)

IIT खड़गपुर के छात्र का शव कब्र से निकाला गया, दोबारा होगा पोस्टमार्टम

लेखन गजेंद्र
May 23, 2023
04:50 pm

क्या है खबर?

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर के छात्र फैजान अहमद का शव मंगलवार को दूसरे पोस्टमार्टम के लिए असम के डिब्रूगढ़ स्थित एक कब्रिस्तान से निकाला गया। कलकत्ता हाई कोर्ट ने पिछले महीने फैजान के शव को कब्र से निकालने और दूसरा पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था। शव को पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम कोलकाता परीक्षण के लिए ले गई है। इस दौरान वहां मौजूद फैजान के परिजनों ने कब्रिस्तान में IIT खड़गपुर के अधिकारियों की उपस्थिति पर आपत्ति जताई।

जांच

क्या है मामला?

असम निवासी फैजान अहमद (23) IIT खड़गपुर में तृतीय वर्ष का छात्र था। पिछले साल 14 अक्टूबर को वह छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया था। उसके पिता ने रैगिंग का मामला बताते हुए इसे हत्या बताया, जबकि संस्थान इसे आत्महत्या कह रहा है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था, "दूसरा पोस्टमार्टम सच्चाई तक पहुंचने के लिए जरूरी है। फैजान के शव को खोदकर निकालने का आदेश दिया जाता है। परिवार ने अनुमति दे दी है।"