लापरवाही: कहीं घोड़े के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सैकड़ों लोग, कहीं विमान में रचाई शादी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के इस भयंकर प्रकोप के बीच भी कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर अपने साथ-साथ दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं।
ऐसा ही एक मामले कर्नाटक में सामने आया है जहां एक घोड़े के अंतिम संस्कार में सैकड़ो लोग शामिल हुए। घटना सामने आने के बाद मामला दर्ज कर प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है और सभी लोगों का टेस्ट किया जा रहा है।
मामला
धार्मिक संगठन से ताल्लुक रखता था घोड़ा
घटना कर्नाटक के बेलगावी के मरदीमठ इलाके की है। यहां के एक धार्मिक संगठन के घोड़े की रविवार सुबह मौत हो गई जिसके बाद उसकी शव यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों लोग शामिल हुए।
समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी किए गए वीडियो में सैकड़ों लोगों को अंतिम यात्रा में शामिल होते हुए देखा जा सकता है। ये लोग कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे और ज्यादातर ने मास्क नहीं पहना हुआ था।
कार्रवाई
15 दिन के लिए पूरी तरह सील किया गया गांव
मामले पर बात करते हुए बेलगावी के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निमबर्गी ने NDTV से कहा, "गांव के एक मठ के घोड़े की कल सुबह मृत्यु हो गई थी जिसके बाद गांव के लोगों ने उसकी अंतिम यात्रा निकाली और उसका अंतिम संस्कार किया। गांव को सील कर दिया गया है और लोगों का RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है। गांव को अगले 14 दिनों तक पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।"
नियमों का उल्लंघन
तमिलनाडु में युवा जोड़े ने बीच आसमान में की शादी
कर्नाटक के साथ-साथ तमिलनाडु में भी कोविड नियमों के उल्लंघन का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां मदुरई के एक युवा जोड़े ने लॉकडाउन से बचने के लिए एक चार्टर प्लेन बुक किया और अपने परिजनों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में बीच आसमान में शादी कर ली।
इस विमान में ज्यादातर लोग बिना मास्क के थे और सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नाम के लिए भी नहीं थी।
विमान के चालक दल सदस्य को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
लॉकडाउन
कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों जगह लागू है लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों राज्यों में लॉकडाउन लागू है।
महामारी से दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक में 7 जून सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू है। वहीं चौथे सबसे अधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु में 30 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
तमिलनाडु सरकार ने इस बार पाबंदियों को और कड़ा कर दिया है और सब्जियों और फलों का सरकार के वाहनों से वितरण किया जाएगा।
कोरोना का कहर
दोनों राज्यों में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति?
कर्नाटक और तमिलनाडु अभी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं।
हालांकि कर्नाटक में स्थिति थोड़ी ठीक होने लगी है और एक समय 50,000 के मुकाबले अभी 25,979 दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में कुल 24,24,904 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका और 25,282 मौतें हुई हैं।
वहीं तमिलनाडु में अभी भी स्थिति खराब है और रोजाना 35,000 मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में कुल 18,42,344 संक्रमितों में से 20,468 की मौत हुई है।