हरियाणा: टूटी सड़कों की शिकायत करने पर मिलेंगे पैसे, मरम्मत न की तो ठेकेदार पर जुर्माना
क्या है खबर?
अगर आप हरियाणा में रहते हैं और टूटी सड़कों से परेशान हैं तो आप मोबाइल ऐप के जरिए इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके लिए आपको प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।
वहीं अगर आपकी शिकायत पर कोई ठेकेदार गड्ढों की मरम्मत नहीं करता है तो उसे जुर्माना भी देना पड़ेगा।
जी हां, हरियाणा में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सरकार ने हरपथ ऐप शुरू की है। इसके जरिए आप टूटी सड़कों की मरम्मत की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जुर्माना
सड़क की मरम्मत नहीं करने पर ठेकेदार को लगेगा जुर्माना
अगर आप हरपथ ऐप पर सड़क पर बने गड्ढों की फोटो अपलोड करते हैं तो संबंधित विभाग इसकी जानकारी ठेकेदार को देगा।
ठेकेदार अगर तय समय में इसकी मरम्मत नहीं करता है तो उसे 1,000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना होगा।
इस जुर्माना राशि में से 100 रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर आपको मिलेंगे।
ठेकेदार को शिकायत मिलने के बाद सड़क की मरम्मत के लिए 96 घंटे दिए गए हैं। उसे इनके भीतर मरम्मत करनी होगी।
ऐप
ऐसे काम करती है ऐप
अगर आपके इलाके की सड़क टूटी हुई है तो आप इसकी तस्वीर लेकर ऐप पर अपलोड करेंगे।
इसके बाद संबंधित विभाग यानी सड़क किस विभाग की है? जैसे नगर परिषद, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, PWD, हरियाणा राज्य आधारभूत ढांचा एवं विकास निगम, मार्केटिंग बोर्ड या पंचायत विभाग के पास चली जाएगी।
विभाग के इंजीनियर को इससे जुड़ा मैसेज अपने आला अधिकारियों को देना होगा। ऐप में कुल सड़कें, लंबाई, टूटी सड़कों का डाटा आदि जानकारी फीड हैं।
जानकारी
ऐसे डाउनलोड करें ऐप
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर में जाकर 'हरियाणा हरपथ' सर्च करना होगा। इसके बाद जो पहली ऐप दिखे, उसे डाउनलोड करना है।
टूटी सड़कों की शिकायत
उत्तर प्रदेश में भी ऐप के जरिए दे सकते हैं शिकायत
हरियाणा की तरह उत्तर प्रदेश में भी ऐप के जरिए लोग टूटी सड़कों की शिकायत दे सकते हैं। यहां Nigrani UPPWD for Citizens नामक ऐप के जरिए इसकी शिकायत दी जा सकती है।
अधिकारियों का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारी इस ऐप की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।
लोगों की मदद के साथ-साथ यह ऐप विभाग के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि उसे टूटी सड़कों की जानकारी मिल जाएगी।