आधार कार्ड में अपनी फोटो बदलना चाहते हैं तो यहाँ से जानें पूरी प्रक्रिया
आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया गया सबसे महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण दस्तावेज़ है। इसमें आपकी बायोमेट्रिक पहचान के साथ ही जनसांख्यिकीय जानकारी भी शामिल होती है। आज यह बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, सबके लिए आधार अनिवार्य है। कुछ लोगों के आधार कार्ड पर छपी फोटो गलत या धुँधली होती है। ऐसे में उसे बदलना ज़रूरी होता है। आइए जानें आधार की फोटो बदलने की पूरी प्रक्रिया।
आधार कार्ड की फोटो बदलने या अपडेट करने की प्रक्रिया
अगर आपके आधार पर आपकी फोटो गलत या धुँधली है, तो उसे बदलने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से नामांकन फ़ॉर्म डाउनलोड करें। अब फ़ॉर्म में अपनी सभी जानकारी भरने के बाद अपने नज़दीकी आधार नामांकन केंद्र पर लेकर जाएँ। वहाँ आधार में बदलाव करने के लिए फ़ॉर्म, अधिकारी को दें और साथ ही अपने बायोमेट्रिक की जानकारी भी दें। इसके बाद वहाँ मौजूद अधिकारी आपकी फोटो खींचेंगा।
देनी होगी अपने बायोमेट्रिक्स की जानकारी
आपके द्वारा दी गई जानकारी को मान्य करने के लिए आपको अपने बायोमेट्रिक्स की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आधार कार्ड में फोटो बदलने या अपडेट करने के लिए आपको 25 रुपये का शुल्क और अलग से GST देना होगा। इतना करने के बाद आपका अनुरोध स्वीकार कर लिया जाएगा। इसके बाद आपको URN नंबर की एक रसीद दी जाएगी, जिससे आप अपने आधार अपडेट की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
UIDAI कार्यालय में पत्र भेजकर भी करवा सकते हैं आधार की फोटो अपडेट
हालाँकि, अगर आप UIDAI के कार्यालय जाकर फ़ॉर्म जमा करने में असक्षम हैं, तो आप नज़दीकी UIDAI केंद्र कार्यालय को एक पत्र भेजकर आधार में अपनी फोटो को अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आधार डाटा में सुधार का फ़ॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसमें सभी विवरणों को भरकर अपनी नई फोटो के साथ क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिखकर आधार की फोटो बदलने या अपडेट करने के लिए कहें।
आपके आवासीय पते पर भेज दी जाएगी आधार की नई प्रति
बता दें कि आधार कार्ड में आपकी फोटो सफलतापूर्वक अपडेट हो जाने के बाद आपको 15-20 दिनों के अंदर आपके आवासीय पते पर आधार की नई प्रति भेज दी जाएगी। ज़्यादा जानकारी के लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट देखें।