जमीन के बदले नौकरी मामला: केंद्र ने दी रेलवे अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी
क्या है खबर?
जमीन के बदले नौकरी मामले में केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को रेलवे के 3 बड़े अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है।
यह जानकारी CBI ने गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट को दी। हालांकि, गुरुवार को मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। अब सुनवाई शुक्रवार 22 सितंबर को होगी।
3 अधिकारियों में मनदीप कपूर, मनोज पांडे और डॉ पीएल बंकर शामिल हैं। इन तीनों की कथित मिलीभगत से घोटाला हुआ था।
सुनवाई
लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत 17 आरोपियों के खिलाफ होगी सुनवाई
दिल्ली की कोर्ट में शुक्रवार को पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 17 आरोपियों के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र पर सुनवाई होगी।
पिछले हफ्ते 12 सितंबर को CBI ने कोर्ट को बताया था कि गृह मंत्रालय ने लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।
मामले में CBI ने 18 मई को मुकदमा दर्ज किया था।
घोटाला
क्या है मामला?
जमीन के बदले नौकरी का मामला 2004 से 2009 का है, उस समय लालू यादव रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि मंत्री रहते हुए उन्होंने रेलवे में नौकरियां देने के नाम पर अपने परिवार के नाम पर जमीन कराई थी।
मामले में 3 जुलाई को दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया गया, जिसमें पहली बार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम शामिल किया गया।
गुरुवार को तेजस्वी से जुड़ी सुनवाई भी टल गई, जो शुक्रवार को होगी।