CAA अधिसूचित करने के बाद पहली बार 14 लोगों को दी गई नागरिकता, प्रमाणपत्र सौंपे गए
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत पहली बार 14 लोगों को नागरिकता का सबूत मिला। बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव ने सभी 14 लोगों को प्रमाणपत्र सौंप दिए। CAA की अधिसूचना लागू होने के 2 महीने बाद करीब 300 लोगों को नागरिकता दी गई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने नागरिकता पाने वालों को बधाई दी। केंद्र सरकार ने इसी साल 11 मार्च को कानून को मंजूरी दी थी, जिसके बाद नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।
जिला स्तरीय कमेटी करती है आवेदन पर विचार
CAA के तहत नागरिकता लेने के लिए आवेदकों को अपने जिले में आवेदन करना होता है, जिसके बाद जिला स्तरीय कमेटी उस पर विचार और जांच करती है। इसके बाद आवेदन को राज्य स्तरीय सशक्त समूह के पास भेजा जाता है, जहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे केंद्र सरकार के पास भेजते हैं। गृह मंत्रालय मामले में अंतिम निर्णय लेता है। पिछले 2 महीने में गृह मंत्रालय के पास सैंकड़ों लोगों के आवेदन पहुंचे हैं।
क्या है CAA
संसद ने दिसंबर, 2019 में CAA को पारित किया था। इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। इसके तहत 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले इन समुदाय के लोगों को तुरंत नागरिकता मिलेगी, वहीं उसके बाद या आगे आने वाले लोगों को 6 साल भारत में रहने के बाद नागरिकता मिल सकेगी। इसे 11 मार्च को अधिसूचित किया गया था।