गृह मंत्रालय ने कट्टरपंथी संगठन SIMI पर प्रतिबंध 5 साल और बढ़ाया
गृह मंत्रालय ने सोमवार को स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) पर प्रतिबंध 5 साल के लिए बढ़ा दिया है। मंत्रालय ने सोमवार को अधिसूचना में कहा, "SIMI ऐसी गतिविधियों में संलिप्त है, जो देश की सुरक्षा के प्रतिकूल हैं और जिनमें शांति और सद्भाव को भंग करने और देश की धर्मनिरपेक्षता को बाधित करने की क्षमता है।" गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसकी जानकारी एक्स पर दी। उन्होंने लिखा, 'इसे UAPA के तहत गैर-कानूनी संघ घोषित किया है।'
2001 में लगा था SIMI पर प्रतिबंध
आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और आतंकी संगठनों के साथ ताल्लुक रखने के आरोप में केंद्र सरकार ने SIMI पर 2001 में प्रतिबंध लगाया था। 2008 में विशेष न्याय अधिकारी के आधार पर उसे राहत मिल गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचने पर उस पर दोबारा से प्रतिबंध लग गया। 2014 से SIMI पर लगातार प्रतिबंध है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया जा रहा है। पिछली बार 2019 में इसे बढ़ाया था।