विमानों में बम धमकी मामला: उड्डयन मंत्री बोले- जुर्माने और सजा का प्रावधान करेंगे
विमानों में बम की धमकियों के मामले पर सरकार सख्त रुख अपनाने जा रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि एयरलाइनों को बम की धमकी देने वाले फर्जी कॉल करने के मामलों को संज्ञेय अपराध माना जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह की झूठी कॉल करते हैं, उन्हें एयरलाइनों की नो-फ्लाई सूची में डाल दिया जाएगा। इस मामले पर गृह मंत्रालय में भी उच्च स्तरीय बैठक हुई।
मंत्री बोले- सजा का प्रस्ताव लाया जाएगा
नायडू ने कहा, "हमें बार-बार इस तरह की हॉक्स कॉल मिल रही हैं। इस मामले को लेकर हमने कई बैठकें की हैं। हमने हर स्तर पर बैठक की है। इन बैठकों के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हमें नियमों में संशोधन की जरूरत है। सुरक्षा नियमों में संशोधन के रूप में फर्जी कॉल या सोशल मीडिया पोस्ट करने वालों को आजीवन कारावास की सजा देने का प्रस्ताव किया जाएगा।"
नियमों में बदलाव करेगी सरकार- मंत्री
नायडू ने कहा, "दूसरा उपाय नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों का दमन (SUASCA) अधिनियम, 1982 में संशोधन करना है। इस संबंध में अन्य मंत्रालयों के साथ परामर्श किया जा रहा है। हम इस संज्ञेय अपराध की श्रेणी में लाना चाहते हैं। साथ ही हम यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। हम फिलहाल स्थिति का आकलन कर रहे हैं, क्योंकि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है।"
गृह मंत्रालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक
इस मामले पर गृह मंत्रालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक शामिल हुए। दोनों ने गृह सचिव को अब तक हुई जांच की जानकारी दी। दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस ने ऐसे मामलों की गंभीरता से जांच करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। इसमें दिल्ली पुलिस के साइबर सेल और इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स (IFSO) के सदस्य शामिल हैं।
अब तक 100 से ज्यादा विमानों को मिली धमकी
14 अक्टूबर से अब तक करीब 100 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसके बाद कई विमानों की जांच की गई तो कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया। हालांकि, अभी तक सभी धमकियां केवल अफवाहें साबित हुई हैं। मुंबई पुलिस ने 4 विमानों को धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ से एक 17 साल के नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने अपने दोस्त को फंसाने के लिए धमकियां दी थीं।