उत्तर प्रदेश: सुबह की सैर पर निकले हिंदू महासभा राज्य प्रमुख की गोली मारकर हत्या
क्या है खबर?
रविवार को सुबह की सैर पर निकले अखिल भारतीय हिंदू महासभा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना लखनऊ के हजरतगंज इलाके की है और हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे।
उन्होंने बच्चन के सिर पर गोली चलाई और वहां से फरार हो गए।
बच्चन के साथ उनका एक दोस्त भी था और वो भी हमले में घायल हुआ है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना
मौके पर ही हो गई रणजीत बच्चन की मौत
हजरतगंज की OCR बिल्डिंग के बी-ब्लॉक में रहने वाले रणजीत बच्चन सुबह 6:30 बजे अपने दोस्त आशीष श्रीवास्तव के साथ सुबह की सैर पर निकले थे।
लेकिन जैसे ही वो दोनों परिवर्तन चौक के पास स्थित ग्लोबल पार्क से निकले, दो बाइक सवार हमलावरों ने उन पर गोली चला दीं।
हमले में बच्चन के सिर में गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घायल आशीष का KGMU के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
बयान
हमलावरों ने की थी सोने की चैन और फोन छीनने की कोशिश
मामले से संबंधित एक सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि हमले के दौरान हमलावरों ने रणजीत बच्चन से उनकी सोने की चैन और मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की थी।
उन्होंने कहा कि इस झड़प में हमलावरों ने रणजीत बच्चन के सिर पर गोली चला दी और उनकी मौत हो गई।
हालांकि पुलिस का कहना है कि ये घटना को पूर्व नियोजित हत्या की बजाय लूट की वारदात दिखाने का हथकंडा भी हो सकता है।
जांच
मामले की जांच के लिए बनीं छह टीमें
वहीं डिप्टी पुलिस कमिश्नर (केंद्रीय लखनऊ) दिनेश सिंह ने बताया, "फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल की छानबीन कर रहे हैं। हम CCTV कैमरों को भी खंगाल रहे हैं और मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है। दोषी जल्द ही जेल में होंगे।"
उन्होंने कहा कि मामले की जांच और दोषियों को पकड़ने के लिए छह टीमें बनाई गई हैं।
बच्चन का परिवार भी लखनऊ पहुंच चुका है लेकिन पुलिस ने अभी तक उनसे बातचीत नहीं की है।
जानकारी
समाजवादी पार्टी में रह चुके हैं रणजीत बच्चन
रणजीत बच्चन मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं। हिंदू महासभा से पहले वो समाजवादी पार्टी से जुड़े थे और उसके लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कर चुके हैं। वे अखिलेश सरकार के दौरान सपा की साइकिल यात्रा में भी शामिल हो चुके हैं।
कमलेश तिवारी हत्याकांड
लखनऊ में हिंदूवादी नेता की हत्या का दूसरा मामला
हाल ही के दिनों में लखनऊ में किसी हिंदूवादी नेता की हत्या का ये दूसरा मामला है।
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में हिंदू महासभा के पूर्व नेता और हिंदू समाज पार्टी के संस्थापक कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थित उनके घर पर गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।
भगवा वस्त्र पहनकर आए हमलावर मिठाई के डिब्बे में चाकू लेकर आए थे और कमलेश पर 15 बार हमला किया।
मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।