Page Loader
कोरोना वायरस: भारत में पिछले 24 घंटे में लगभग 67,000 नए मामले, 942 की मौत

कोरोना वायरस: भारत में पिछले 24 घंटे में लगभग 67,000 नए मामले, 942 की मौत

Aug 13, 2020
10:11 am

क्या है खबर?

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66,999 नए मामले सामने आए और 942 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 23,96,637 हो गई है, वहीं 47,033 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 6,53,622 हो गई है।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए रिकॉर्ड मरीज, टेस्टिंग भी रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 56,383 मरीज ठीक हुए, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 16,95,982 हो गई है, जोकि कुल मामलों के 70.76 प्रतिशत हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,30,391 टेस्ट किए गए गए, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक टेस्ट हैं। देश में कुल टेस्टों की संख्या लगभग 2.68 करोड़ हो गई है।

राज्यों की स्थिति

ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र इस सूची में पहले नंबर पर है। राज्य में अब तक 5,48,313 मामले सामने आए हैं जिनमें से 18,650 मरीजों की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 3,14,520 मामले सामने आए हैं और 5,278 मरीजों की मौत हुई है। 2,296 मौत और 2,54,146 मामलों के साथ आंध्र प्रदेश और 3,510 मौत और 1,96,494 मामलों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।

नए मामले

पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में रिकॉर्ड नए मामले

नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 12,712 नए मामले सामने आए और 344 मरीजों की मौत हुई। ये राज्य में एक दिन में सामने आए दूसरे सबसे अधिक मामले हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में 9,597 और तमिलनाडु में 5,871 नए मरीज मिले। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,883 नए मामले सामने आए जो राज्य में अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।

डाटा

दिल्ली में बीते दिन 1,113 नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अब तक 1,48,504 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 4,153 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में शहर में 1,113 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई।

दुनिया की स्थिति

मौतों के मामले में UK को पीछे छोड़ भारत चौथे स्थान पर

पूरी दुनिया की बात करें तो यूनाइटेड किंगडम (UK) को पीछे छोड़ भारत मौतों के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 52.05 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.65 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 31.64 लाख संक्रमितों में से 1.04 लाख मरीजों की मौत हुई है। पूरी दुनिया में अब तक 2.05 करोड़ संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 7.48 लाख लोगों की मौत हुई है।