
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल पर ED का शिकंजा, 25 करोड़ की संपत्तियां जब्त
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और कार्यकारी अध्यक्ष पवन कांत मुंजाल की दिल्ली में स्थित करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
हिंदुस्तान के मुताबिक, मुंजाल पर धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत कार्रवाई हुई। मुंजाल की 24.95 करोड़ रुपये की 3 अचल संपत्तियों को अस्थायी तौर पर जब्त किया गया है।
ED की कार्रवाई के बाद हीरो के शेयरों में गिरावट शुरू हो गई। यह दोपहर 12:30 बजे करीब 1.50 प्रतिशत गिरा।
कार्रवाई
मुंजाल पर क्या लगे हैं आरोप?
रिपोर्ट के मुताबिक, ED ने बताया कि अवैध रूप से विदेशी मुद्रा भारत से बाहर ले जाने के लिए मुंजाल और अन्य के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की ओर से दायर शिकायत के बाद सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 135 के तहत जांच शुरू हुई थी।
शिकायत के मुताबिक, 54 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा अवैध रूप से भारत से बाहर ले जाया गया। मुंजाल ने अन्य व्यक्तियों के नाम पर विदेशी मुद्रा जारी कराई थी।
छापेमारी
1 अगस्त को मुंजाल के घर पर ED की टीम ने मारा था छापा
शिकायत के मुताबिक, विभिन्न कर्मचारियों के नाम पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने अधिकृत डीलरों से विदेशी मुद्रा निकाली और उसके बाद पवन मुंजाल के रिलेशनशिप प्रबंधक को सौंप दी गई।
बता दें कि ED ने 1 अगस्त को पवन मुंजाल और कुछ अन्य लोगों के दिल्ली और गुरूग्राम स्थित परिसरों में छापेमारी की थी। इससे पहले मार्च, 2022 में कर चोरी के आरोपों में भी मुंजाल के आवास पर छापा पड़ चुका है।