चक्रवात 'मिचौंग' की वजह से चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात; 2 की मौत, कई उड़ानें रद्द
बंगाल की खाड़ी से पूर्वी तट की ओर बढ़ते चक्रवात 'मिचौंग' की वजह से तमिलनाडु के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। NDTV के मुताबिक, चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, नागापट्टिनम, तिरुवल्लूर और कुड्डालोर जिलों सहित उत्तरी तटीय तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है। चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में रातभर भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। चेन्नई में नवनिर्मित दीवार गिराने से 2 लोगों की मौत हुई है, वहीं एक घायल हुआ है।
चेन्नई हवाई अड्डे की हवाई पट्टी पर भरा पानी, उड़ानें प्रभावित
सोमवार सुबह 5:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में मीनांबक्कम में 196 मिमी और नुंगमबक्कम में 154.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बारिश से चेन्नई हवाई अड्डे के हवाई पट्टी पर पानी भर गया। इसके कारण लगभग 18 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। चेन्नई और आसपास के 3 जिलों में स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय सोमवार को बंद रहेंगे। चेन्नई स्टेशन से जाने वाली कम से कम 6 ट्रेनें भी रद्द की गई हैं।