दिल्ली और आसपास के इलाकों में तूफान और बारिश, कई जगहों पर जलभराव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीती रात तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिन में भी दिल्ली समेत कई इलाकों में बादल बरस सकते हैं। बारिश और तूफान के चलते कई पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिए गए हैं। इसके अलावा कई हिस्सों में जलभराव भी हुआ है। इसके चलते ट्रैफिक पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।
हवाई अड्डे का संचालन प्रभावित, दो उड़ानें रद्द
खराब मौसम के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर संचालन प्रभावित हुआ है और 40 से अधिक उड़ानें लेट हुई हैं। अभी तक दो उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। समाचार एजेंसी ANI ने जानकारी दी कि खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली उड़ानों को डायवर्ट कर जयपुर और दूसरे हवाई अड्डों पर भेजा जा रहा है। सुबह उड़ान भरने वाले विमानों में देरी होने के कारण सैकड़ों यात्री हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं।
गुरुग्राम का हाल फिर बेहाल
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लोगों को उन मार्गों की सूचना दी जा रही हैं, जहां पानी भरा होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग ने आंधी और तूफान को लेकर चेताया
भारतीय मौसम विभाग ने आंधी और तूफान का अनुमान व्यक्त करते हुए लोगों से घरों के भीतर रहने और यात्रा करने से बचने को कहा है। विभाग ने चेताया है कि आंधी और तूफान के कारण कमजोर ढांचों को नुकसान पहुंच सकता है, सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है और दृश्यता में कमी आ सकती है। विभाग ने लोगों से घरों के दरवाजे, खिड़कियां बंद रखने और बिजली उपकरणों को अनप्लग करने जैसी सावधानियां बरतने को कहा है।
दो-तीन दिनों तक मौसम बना रहेगा सुहाना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। रविवार को भी यहां बादल छाए रहे थे और रात में मौसम अचानक से बदल गया। मौसम में बदलाव के चलते लोगों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 26 मई के बाद से यहां पारा बढ़ना फिर शुरू हो सकता है और लोगों को हीटवेट का सामना करना पड़ेगा।
मानसून की क्या खबर?
इस बार 16 मई को मानसून ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पर दस्तक दे दी है। आमतौर पर 1 जून के आसपास केरल में मानसून पहुंचता है, लेकिन इस बार यहां पांच दिन पहले यानी 27 मई को मानसून पहुंच जाएगा। इसके बाद अगर यह समय पर रहा तो 10 जून तक महाराष्ट्र, 15 जून तक छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार, 25 जून तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 30 जून तक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और 5 जुलाई तक पश्चिमी राजस्थान पहुंचेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इस साल दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है। मार्च और अप्रैल में औसत अधिकतम तापमान अब तक के इतिहास का सबसे ज्यादा रहा था। कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेताया था कि गर्मी के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां कोरोना की संभावित चौथी लहर से भी ज्यादा चिंताजनक है। हालिया वर्षों की बात करें तो 2016 से लेकर 2021 के बीच 1,743 लोग हीटवेव की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।