हरियाणा: सांप्रदायिक तनाव के चलते आज गुरूग्राम की मस्जिदों में नहीं होगी जुमे की नमाज
क्या है खबर?
हरियाणा के नूंह जिले से भड़की सांप्रदायिक हिंसा से पूरे राज्य में तनाव है। शुक्रवार को नूंह के जिलाधिकारी प्रशांत पंवार और पुलिस अधीक्षक (SP) वरुण सिंघला ने लोगों से जुमे की नमाज घरों पर ही पढ़ने और मस्जिद न जाने की अपील की।
इसके अलावा गुरूग्राम में भी जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरूण कुमार दहिया की तरफ से यहां लोगों खुले में नमाज न पढ़ने की अपील की गई।
सुरक्षा
हरियाणा के हिंसा प्रभावित 4 जिलों में अलर्ट
नूंह जिले में भड़की हिंसा की आंच तेजी से गुरूग्राम और अन्य आसपास के जिलों तक पहुंची है। हिंसा के चलते नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरूग्राम में हालात तनावपूर्ण हैं।
आज जुमे की नमाज के चलते हरियाणा पुलिस अलर्ट पर है। हिंसा से प्रभावित चारों जिलों में सशस्त्र सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात हैं और सभी मस्जिदों के बाहर सुरक्षा इंतजामात पुख्ता किये गए हैं।
इसके अलावा राज्य के 9 जिलों में धारा 144 लागू है।
गुरूग्राम
गुरूग्राम में देर रात डेढ़ दर्जन गाड़ियों को किया गया क्षतिग्रस्त
गुरुवार देर रात गुरूग्राम के भवानी एंक्लेव में कुछ शरारती तत्वों ने करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ये वारदात कॉलोनी में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसमें 2 युवक रात के अंधेरे में गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते दिख रहे हैं।
इसी बीच गुरूग्राम पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
साथ ही पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील भी की है।
ट्विटर पोस्ट
शरारती तत्वों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़
#गुरुग्राम के भवानी एंक्लेव में करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियों को किया गया छतिग्रस्त.....रात के अंधेरे में दिया वारदात को अंजाम....पुलिस शरारती तत्वों की कर रही है तलाश....अफवाहों से बचने की भी दी सलाह...CCTV में दो युवक दिख रहे है तोड़फोड़ करते...#Gurugram#NuhViolence… pic.twitter.com/r42l6CZxvK
— Dharamvir Sharma (@DharamvirNews) August 4, 2023
पोस्ट
3 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ FIR दर्ज
इसी बीच नूंह पुलिस की साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर शाहिद, आदिल खान मन्नाका और 'शायर गुरु घंटाल' नाम के सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज की है।
FIR के मुताबिक, नूंह हिंसा के दौरान शाहिद ने 5, आदिल ने एक और 'शायर गुरु घंटाल' ने 2 पोस्ट अपने अकाउंट से अपलोड की थीं।
इन आरोपियों में से एक आदिल ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर गाने पोस्ट किए, जो अशोभनीय थे।
नूंह हिंसा
क्या है नूंह हिंसा का मामला?
हिंदू संगठनों ने 31 जुलाई को नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी। इसमें बजरंग दल के सदस्य और राजस्थान के जुनैद और नासिर को बोलेरो में जिंदा जलाने के आरोपी मोनू मानेसर को भी शामिल होना था।
इससे नाराज स्थानीय लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया, जिसके बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। इस हिंसा की आंच तेजी से गुरुग्राम और पलवल समेत हरियाणा के अन्य इलाकों में भी फैल गई। इसमें 7 लोग मरे हैं।