हरियाणा का मुख्यमंत्री बनते ही नायब सिंह सैनी का फैसला, अस्पतालों में मुफ्त होगी डायलिसिस
क्या है खबर?
हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना कार्यभार संभालते ही गंभीर किडनी बीमारी से जूझ रहे रोगियों को राहत दी है।
हरियाणा जनसंपर्क विभाग (DPR) ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस सेवा निशुल्क कर दी है।
विभाग ने बताया कि जल्द ही सभी मेडिकल कॉलेजों में भी यह सुविधा निशुल्क मिलेगी। इससे राज्य के हजारों रोगियों को काफी हद तक फायदा होगा।
ट्विटर पोस्ट
हरियाणा सरकार की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने आज अपना कार्यभार संभालते ही बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सेवा की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेज में भी निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जाएगी। pic.twitter.com/xy2Xkjx2xC
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 18, 2024
शपथ
सैनी ने गुरुवार को ली है शपथ
नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पंचकूला के दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ 13 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
सैनी की मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण का खास ख्याल रखा गया है, जिसमें 5 पिछड़ा वर्ग के नेता, 2 दलित, 2 जाट, 2 ब्राह्मण, 1 क्षत्रिय, 1 वैश्य और 1 पंजाबी समुदाय से हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रमुख नेता भी मौजूद थे।