हरियाणा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकराए, 2 की मौत
क्या है खबर?
हरियाणा के नूंह में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य घायल हैं। हादसा एक्सप्रेसवे पर कम दृश्यता के कारण हुआ, जिससे अलग-अलग स्थानों पर कई वाहन एक-दूसरे को देख नहीं सके और एक के बाद एक टकराते चले गए। हादसे के बाद सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहनों की कतार लग गई। वाहनों पर कांच और सामान बिखरा पड़ा था।
हादसा
एक्सप्रेसवे पर दृश्यता 50 मीटर से कम
हादसा सुबह के समय हुआ है। उस समय एक्सप्रेसवे पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम थी। सबसे भीषण दुर्घटना रानीयाला पाटकपुर गांव के पास हुई, जहां 10 से 12 वाहन और 2 ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे अलवर के अंबेडकर नगर निवासी CISF इंस्पेक्टर हरीश कुमार और जयपुर निवासी खलील की मौके पर मौत हो गई। हादसे में घायल करीब 5 से 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्सप्रेसवे पर अब यातायात सुचारू है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का दृश्य
VIDEO | Nuh, Haryana: Dense fog on the Delhi–Mumbai Expressway leads to multiple vehicle collisions, leaving two people dead and several others injured as visibility dropped sharply.#Nuh #DenseFog #RoadAccident
— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/XJLMvJ08jv
हादसा
अलग-अलग स्थानों पर हुआ हादसा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनारसी गांव के नजदीक एक अलग हादसे में 7-8 वाहन आपस में टकरा गए। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दिल्ली-अलवर मार्ग पर घासेड़ा गांव के पास एक रोडवेज बस की खड़ी ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे में कुछ लोग घायल हैं। वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने, सुरक्षित गति रखने और कोहरे में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।