
क्या है गुरूग्राम में अस्पताल के ICU में एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का मामला?
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरूग्राम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक एयर होस्टेस का शहर के मेदांता अस्पताल में यौन उत्पीड़न हुआ है।
शिकायत के मुताबिक, 46 वर्षीय महिला का अस्पताल के ही पुरुष कर्मचारियों ने यौन उत्पीड़न किया है। घटना के समय वह गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में वेंटिलेटर पर अर्ध बेहोशी हालत में भर्ती थीं।
पीड़िता ने पति को जानकारी दी, तब मामला प्रकाश में आया।
आइए जानते हैं पूरे मामले पर किसका क्या कहना है?
शिकायत
पीड़िता ने पुलिस को क्या बताया?
पश्चिम बंगाल की निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिष्ठित एयरलाइंस में कार्यरत हैं और कंपनी की ओर से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के लिए गुरूग्राम आई थीं, जहां एक होटल में ठहरी थीं।
यहां के स्वीमिंग पूल में तैरने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें 5 अप्रैल को ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया और यहीं 6 अप्रैल को उनके साथ वारदात हुई।
वारदात
पुरुष कर्मचारियों ने उनके प्राइवेट पार्ट छुए
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 6 अप्रैल को अर्ध बेहोशी की हालत में अस्पताल के एक पुरुष कर्मचारी ने ICU के अंदर उनका यौन उत्पीड़न किया और उनके प्राइवेट पार्ट छुए।
पीड़िता ने बताया कि उन्हें इसका एहसास हुआ, लेकिन वह आधी बेहोशी में विरोध नहीं कर सकीं।
इस दौरान ICU में 2 महिला नर्स भी मौजूद थीं, जिन्होंने उस कर्मचारी का कोई विरोध नहीं किया और खड़ी होकर देखती रहीं।
उन्होंने 13 अप्रैल को पति को जानकारी दी।
शिकायत
पति ने कानूनी सलाहकार से राय लेकर शिकायत की
महिला के पति ने 13 अप्रैल को जानकारी मिलते ही अपनी पत्नी को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया और कानूनी सलाहकार को बुलाया।
इसके बाद उन्होंने पहले 112 पर सूचना दी, उसके बाद सदर थाना पहुंचकर पुलिस में औपचारिक रूप से अपनी शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं और आगे की जांच कर रही है।
बयान
पुलिस का मामले में क्या कहना है?
मामले में पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि उन्होंने पीड़िता के बयान ले लिए हैं और टीम ने पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने भी बयान दर्ज करवाए हैं।
पुलिस की टीम अस्पताल के CCTV फुटेज को खंगाल रही है और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि वह उन नर्सों से भी पूछताछ करने की कोशिश कर रही है।
बयान
अस्पताल प्रबंधन में भी जारी किया बयान
गुरूग्राम के नामी अस्पताल में शामिल मेदांता अस्पताल के प्रबंधन ने भी मामले पर अपना एक बयान मंगलवार को जारी किया।
उसका कहना है कि वह मरीज की शिकायत के बाद उसे गंभीरता से ले रहा है और पुलिस जांच में सहयोग कर रहा है। उसने CCTV फुटेज और संबंधित दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय दुरानी का कहना है कि अभी आरोप साबित नहीं हुए हैं, लेकिन वे जांच में सहयोग कर रहे हैं।