हरियाणा: चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में हुई थी युवक की हत्या, आई रिपोर्ट
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गोमांस खाने के शक में 27 अगस्त को युवक साबिर मलिक की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। अब उस मांस की रिपोर्ट आ गई है। प्रयोगशाला की रिपोर्ट में पता चला है कि जिस मांस खाने के शक में युवक की हत्या हुई थी, वह गाय का मांस नहीं था, बल्कि भैंस का मांस था। बाढड़ा थाने के प्रभारी तेजपाल सोनी ने बताया कि फरीदाबाद प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।
क्या है पूरा मामला?
बाढड़ा कस्बे के हंसावास खुर्द गांव में असम और पश्चिम बंगाल के कुछ परिवार झुग्गी बनाकर रहते हैं और मजदूरी करते हैं। 27 अगस्त को गोरक्षा दल के कुछ कार्यकर्ता यहां पहुंचे और उन्होंने झुग्गी की तलाशी लेने के बाद बर्तन में मांस देखा और गोमांस का आरोप लगाकर युवक साबिर को लाठी-डंडों से खूब पीटा। इसके बाद उसका शव मिला। इसका वीडियो 31 अगस्त को सोशल मीडिया पर आया। पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 10 को गिरफ्तार किया था।