हरियाणा: नूंह में 15 लोगों ने किया जलाभिषेक, SI की हार्ट अटैक से मौत
हरियाणा के नूंह में आज विश्व हिंदू परिषद (VHP) और हिंदू संगठन ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद संगठन के लोग यात्रा निकालने पर अड़े हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने सीमित संख्या में लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है। इस दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। नूंह से अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।
15 लोगों ने किया जलाभिषेक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू संगठनों की मांग पर पुलिस ने 15 लोगों को जलाभिषेक की अनुमति दी। पुलिस इन्हें अपनी गाड़ियों में बैठाकर नल्हड़ महादेव मंदिर ले गई। इनमें पटौदी आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव और VHP नेता आलोक कुमार राय भी शामिल थे। जलाभिषेक के बाद सभी लोगों को पुलिस की गाड़ियों में ही फिरोजपुर झिरका ले जाया गया। अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्रानंद सरस्वती भी नूंह पहुंचे हैं।
नूंह में तैनात SI की हार्ट अटैक से मौत
नूंह में बड़कली चौक पर तैनात उप निरीक्षक (SI) हाकमुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़कली चौक पर तैनात किया गया था। उनकी ड्यूटी रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) टीम के साथ लगाई गई थी। वे नगीना थाने में अतिरिक्त थानेदार के पद पर तैनात थे। रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
जगद्गुरु परमहंस आचार्य को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे
यात्रा में शामिल होने के लिए अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक लिया। इसके बाद वे प्लाजा के पास ही आमरण अनशन पर बैठ गए। उन्होंने कहा, "मैं अयोध्या से यहां आया हूं। प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है, वे हमें आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं। मैं यहीं आमरण अनशन कर रहा हूं। प्रशासन मुझे यहां से हटाकर जहां भी ले जाएगा, मैं वहां भी अनशन करूंगा।''
नूंह में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात
रिपोर्ट के मुताबिक, नूंह में अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनी और हरियाणा पुलिस के 1,900 कर्मी तैनात किए गए हैं। किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। जिले के सभी प्रवेश मार्गों को सील कर दिया गया है और हर वाहन की सख्त चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने सुरक्षा के लिए ड्रोन भी तैनात किए हैं। बाजार, स्कूल और बैंक बंद हैं। इंटरनेट और SMS सेवाएं पहले से ही निलंबित हैं।
31 जुलाई को हुई थी हिंसा
31 जुलाई को VHP और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद नूंह में हिंसा भड़क गई थी। धीरे-धीरे इसने राज्य के अन्य इलाकों को भी चपेट में ले लिया था। इस दौरान दर्जनों वाहनों को आग लगा दी गई थी और पुलिस थाने को भी निशाना बनाया गया था। हिंसा में हरियाणा पुलिस के 2 होम गार्ड जवानों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी।