
गुरूग्राम: मुंबई एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर से नीचे गिरा केमिकल से भरा ट्रक, धमाके साथ आग लगी
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरूग्राम में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां मुंबई एक्सप्रेसवे पर केमिकल से भरा ट्रक अनिंयत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। ट्रक के गिरते ही उसमें जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। घटना की सूचना जैसे ही गुरूग्राम यातायात पुलिस को मिली, उन्होंने अग्निशमन विभाग की 3 गाड़ियों को मौके पर भेजा। आग पर काबू पा लिया गया है, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
हादसा
ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल, 25 फीट नीचे गिरा ट्रक
पुलिस ने बताया कि केमिकल से भरा ट्रक मुंबई से दिल्ली जा रहा था, तभी धुनेला गांव के पास गुरूग्राम-सोहना उपरिगामी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुल से नीचे गिर गया। हादसे समय 25 फीट नीचे गिरते समय ट्रक चालक शादाब और परिचालक साहिल दोनों कूद गए, जिससे उनको काफी चोट आई है। दोनों गुरूग्राम के अस्पताल में भर्ती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के नीचे गिरते ही जोरदार धमाका हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
ट्रक की आग बुझाते पुलिसकर्मी
मुंबई से गुरुग्राम आ रहा एक ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। ट्रक में केमिकल था जिसकी वजह से धमाका हुआ और आग लग गयी। @gurgaonpolice ने तुरंत ड्राइवर और स्टाफ को निकाल अस्पताल पहुंचाया और आग पर क़ाबू पाया। pic.twitter.com/eRhFgg17sD
— ClearView (@ClearView_N) July 11, 2025