
वडोदरा: नशे में धुत कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, फिर सड़क पर किया हंगामा
क्या है खबर?
गुजरात के वडोदरा में होली की रात बड़ा हादसा हो गया है। वहां नशे में धुत एक कार चालक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी पर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
टक्कर के बाद नशे में धुत ड्राइवर सड़क पर हंगामा करने लगा, जिसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
हंगामा
नशे में धुत चालक ने किया हंगामा
टक्कर के बाद कार से उतरते ही ड्राइवर नशे की हालत में 'अनदर राउंड', 'अनदर राउंड' चिल्लाने लगा। चालक ने लोगों पर भी चिल्लाया और एक महिला का नाम पुकारता हुआ दिखा। उसके साथ कंडक्टर सीट पर बैठा युवक भी नशे की हालत में था।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी कई फीट तक घिसटती चली गई और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के एयरबैग भी खुल गए।
घटना
घटना पर पुलिस ने क्या कहा?
आरोपी ड्राइवर की पहचान रवीश चौरसिया के तौर पर हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने कहा, "दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमें कुछ वीडियो भी मिले हैं जिनसे पता चलता है कि कार में दो लोग थे और अब हम सक्रिय रूप से दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो घटनास्थल से भाग गया।"
ट्विटर पोस्ट
टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
#WATCH | गुजरात: वडोदरा में एक चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। pic.twitter.com/xprMONgePD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2025