LOADING...
गुजरात के पोरबंदर में चावल और चीनी से लदे मालवाहक जहाज में भीषण आग लगी
गुजरात से सोमालिया जा रहे जहाज में लगी भीषण आग (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@SpokespersonMoD))

गुजरात के पोरबंदर में चावल और चीनी से लदे मालवाहक जहाज में भीषण आग लगी

लेखन गजेंद्र
Sep 22, 2025
01:08 pm

क्या है खबर?

गुजरात के पोरबंदर में सोमवार को चावल और चीनी से लदे मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई। घटना के समय जहाज रबंदर सुभाष नगर जेट्टी पर लंगर डाले खड़ा था। आग की सूचना मिलते ही बचाव दल के साथ दमकल की 3 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। आगे की सहायता के लिए एम्बुलेंस और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई हैं। जहाज जामनगर स्थित एचआरएम एंड संस का बताया जा रहा है।

आग

सोमालिया के बोसासो जा रहा था जहाज

घटना के समय जहाज समुद्र तट था, लेकिन चावल लदे होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद उसे समुद्र के बीच में ले जाया गया। घटना के समय जहाज गुजरात से सोमालिया के बोसासो जा रहा था। भीषण आग लगे जहाज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। जून में ओमान के तट पर भी एक जहाज में भी भीषण आग लगी थी, जिसके बाद भारतीय नौसेना के INS तबर ने बचाव कार्य किया था।

ट्विटर पोस्ट

जहाज में लगी आग