LOADING...
गुजरात ATS को मिली बड़ी सफलता, अल कायदा के कथित सदस्य को दबोचा
गुजरात ATS नेअल कायदा और जैश-ए-मोहम्मद के कथित सदस्य को गिरफ्तार किया है

गुजरात ATS को मिली बड़ी सफलता, अल कायदा के कथित सदस्य को दबोचा

Jan 27, 2026
07:47 pm

क्या है खबर?

गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत नवसारी जिले के चारपुल क्षेत्र से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अल कायदा से जुड़े एक संदिग्ध कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फैजान शेख (19) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का निवासी है। वह पिछले 3-4 साल से नवसारी में रह रहा था और चारपुल के पास झारवाड़ इलाके में एक स्थानीय दुकान में दर्जी का काम करता था।

कार्रवाई

ATS ने खुफिया सूचना के आधार पर की कार्रवाई

ATS अधिकारियों ने बताया कि उन्हें नवसारी जिले में संदिग्ध आतंकी के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद एक लक्षित छापेमारी के बाद फैजान को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से अवैध हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है। अधिकारियों ने बताया कि फैजान JeM और अल कायदा की चरमपंथी विचारधारा से प्रभावित था। ऑनलाइन सामग्री और अन्य माध्यमों से उसका कट्टरपंथीकरण हुआ।

हमला

लक्षित हमलों की योजना बनाने में जुटा था फैजान

ATS अधिकारियों ने बताया कि फैजान आतंकी संगठनों के संपर्क में था और लक्षित हमलों की योजना बनाने में सक्रिय रूप से शामिल था। योजनाबद्ध आतंकी कृत्य को अंजाम देने के लिए आरोपी ने अवैध रूप से हथियार और गोला-बारूद प्राप्त किए थे। अधिकारियों ने बताया कि ATS टीम अब इस बात की जांच कर रही है कि फैजान को हथियार कैसे प्राप्त हुए और क्या क्षेत्र में और भी कोई सहयोगी या स्लीपर सेल के लोग सक्रिय हैं।

Advertisement

रिमांड

फैजान को 12 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद ATS टीम ने घटनाक्रम को पुनः संश्लेषित करने और अतिरिक्त सबूत जुटाने के लिए घटनास्थल का दोबारा दौरा किया। उसके बाद फैजान को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे विस्तृत पूछताछ के लिए 12 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। ATS टीम अब आरोपी पूछताछ कर उससे जुड़े अन्य सदस्य और हमलों की याेजना के बारे में पता लगाने का प्रयास करेगी। यह ATS के लिए बड़ी सफलता है।

Advertisement