Page Loader
गो फर्स्ट एयरलाइन ने विमानों के परिचालन पर रोक बढ़ाई, 25 जून तक की उड़ानें रद्द
गो फर्स्ट एयरलाइन ने परिचालन पर रोक 25 जून तक बढ़ाई (तस्वीर: विकिमीडिया)

गो फर्स्ट एयरलाइन ने विमानों के परिचालन पर रोक बढ़ाई, 25 जून तक की उड़ानें रद्द

लेखन गजेंद्र
Jun 21, 2023
05:13 pm

क्या है खबर?

संकट से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपने विमान परिचालन पर रोक की अवधि को बढ़ाते हुए 25 जून कर दिया है। पहले उड़ानें 22 जून तक रद्द थीं। उसकी उड़ानें 3 मई से रद्द चल रहीं हैं। एयरलाइन ने ट्वीट कर कहा, 'सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि परिचालन संबंधी कारणों से 25 जून तक निर्धारित गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उड़ान रद्द होने से हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।'

उड़ान रद्द

क्या है मामला?

अमेरिका की प्रैट एंड व्हिटनी (P&W) इंटरनेशनल एयरो इंजन कंपनी द्वारा खराब इंजनों की आपूर्ति के कारण एयरलाइन को अचानक कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और गो फर्स्ट वित्तीय घाटे में चली गई। इसके चलते उसने विमानों की सेवाओं को निलंबित किया हुआ है। मई की शुरुआत में गो फर्स्ट ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) में स्वैच्छिक दिवालिया समाधान प्रक्रिया के लिए एक याचिका भी दायर की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया।