आपत्तिजनक वीडियो लीक मामला: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने आरोपों को नकारा, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन लीक किए जाने के मामले ने सनसनी फैला दी है। छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन करते हुए मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बयान जारी कर वीडियो लीक किए जाने के आरोपों को अफवाह बताया है। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा पर अपनी साथी लड़कियों की नहाते समय की वीडियो बनाने और उन्हें शिमला में रहने वाले एक लड़के को भेजने का आरोप है। आरोपी छात्रा के लगभग 60 अन्य छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने की बात कही जा रही है। इनमें से कुछ वीडियो ऑनलाइन विभिन्न वेबसाइट्स पर अपलोड किए जाने की खबरें भी हैं। आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छात्रों के क्या आरोप हैं?
शनिवार रात को कई छात्राओं के आत्महत्या का प्रयास करने के बाद मामला प्रकाश में आया और तभी से छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने आत्महत्या का प्रयास करने वाली कुछ छात्राओं की मौत का दावा भी किया है। कैंपस में इंटरनेट बंद है, इसलिए अधिक जानकारी सामने नहीं आ पा रही है।
प्रशासन ने आरोपों को नकारा
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ आरएस बावा ने बयान जारी कर 60 छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक किए जाने के आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की शुरूआत जांच में केवल आरोपी छात्रा का एक वीडियो पाया गया है जो उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर किया था। उन्होंने किसी भी छात्रा के आत्महत्या करने और अस्पताल में भर्ती होने के आरोपों को भी अफवाह बताया है। पुलिस ने भी ऐसा ही बयान दिया है।
वीडियो में आरोपों को स्वीकार करती दिख रही आरोपी छात्रा
यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस के इन बयानों के विपरीत एक वीडियो में आरोपी छात्रा को अन्य छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोपों को स्वीकार करते हुए सुना जा सकता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग आरोपों को खारिज करने के लिए प्रशासन और पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्रा के फोन की फॉरेंसिक जांच और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तारी के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
मुख्यमंत्री मान ने जांच के आदेश दिए, अफवाहों से बचने की अपील
इन विपरीत दावों के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ। हमारी बेटियां हमारी शान हैं। घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जो भी दोषी होगा, सख्त कार्रवाई करेंगे। मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें।'
केजरीवाल ने की संयम से काम लेने की अपील
जरूरी सूचना
आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिए नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। हेल्पलाइन नंबर- 91-22-27546669 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस- 080-26995000