सेना प्रमुख जनरल रावत ने भरी तेजस में उड़ान, कहा बढ़ेगी देश की हवाई शक्ति
थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को भारत में बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। बेंगलुरू में चल रहे एयरो स्पेस 2019 के दौरान जनरल रावत ने दो-सीटर ट्रेनर विमान में बैठकर येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर उड़ान भरी। बता दें, लंबे इंतजार के बाद तेजस को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया है। यह एयरक्राफ्ट आसानी से भारी हथियारों को ले जा सकता है और दूर से ही दुश्मनों को मार गिराने में सक्षम है।
इन फीचर से लैस है तेजस
तेजस में चौथी पीढ़ी की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें फ्लाई-बाई-वायर फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल इंस्ट्रूमेंट और पल्स-डोपलर मल्टी-मोड राडार लगी है, जो हवा से हवा और हवा से जमीन तक प्रभावी तरीके से काम कर सकती है।
तेजस में उड़ान भरने के बाद जनरल रावत
हवा में रहते एयरक्राफ्ट में भरा जा सकता है ईंधन
तेजस की सबसे खास बात यह है कि इसमें हवा में ही ईंधन भरा जा सकता है। साल 2018 में इसका सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया था। तब इसमें 20,000 फीट की ऊंचाई पर 1,900 लीटर ईंधन भरा गया था। इस खासियत के सहारे तेजस लंबे समय तक उड़ान भर सकता है। उसे ईंधन भरने के लिए जमीन पर उतरने की जरूरत नहीं होगी। जनरल रावत ने तेजस की इन खूबियों पर संतुष्टि प्रकट की है।
भारत की हवाई शक्ति को बढ़ाएगा तेजस: जनरल रावत
तेजस में अपनी उड़ान के अनुभव के बारे में बताते हुए जनरल रावत ने कहा, "जहां तक मेरा अनुभव है यह एयरक्राफ्ट शानदार है। इसकी लक्ष्य साधने की क्षमता काफी अच्छी है।" उन्होंने कहा कि यह एयरक्राफ्ट भारत की हवाई क्षमता में इजाफा करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि तेजस पूरी तरह भारत में निर्मित एयरक्राफ्ट है। एयरोनॉटिकल डेवलेपमेंट एजेंसी (ADA) द्वारा डिजाइन किए गए इस एयरक्राफ्ट का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किया है।
वायुसेना में शामिल हुआ तेजस
तेजस को बुधवार को भारतीय वायुसेना में औपचारिक तौर पर शामिल कर लिया गया। तेजस को अंतिम संचालन मंजूरी (FOA) मिल गई है। इस मौके पर वायु सेनाप्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि तेजस ने लक्ष्य को भेदने में अपनी सटीकता साबित की है। बता दें, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही इस विमान को तेजस नाम दिया था। बेंगलुरू एयर शो में तेजस ने अपनी पहली उड़ान में वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उड़ान भरी थी।
अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
वायुसेना ने दिया 83 तेजस का ऑर्डर
वायुसेना प्रमुख धनोआ ने कहा कि वायुसेना ने 83 एडवांस्ड तेजस विमानों का ऑर्डर दिया है। भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वायुसेना पुराने जगुआर, मिराज और मिग 29 विमानों की भी बदलेगी।