लॉरेंस बिश्नोई की साबरमती जेल में मोबाइल फोन तक पहुंच, गैंगस्टर के सहयोगी ने खुलासा किया
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। उसके करीबी हाशिम बाबा ने बताया है कि गैंगस्टर की मोबाइल फोन तक आसान पहुंच है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हाशिम ने न्यायिक कबूलनामे में दावा किया कि गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर को आसानी से मोबाइल फोन मिल जाता है। उसने बताया कि गैंगस्टर बिश्नोई ने उसे खुद वीडियो कॉल पर 2 फोन दिखाए थे। हालांकि, जेल अधिकारियों ने इसका खंडन किया है।
हाशिम बाबा ने क्या बताया?
रिपोर्ट के मुताबिक, हाशिम ने कबूलनामे में बताया कि लॉरेंस से उसे एक वीडियो कॉल आया था, जिसमें उसने 2 सेल फोन दिखाए और कहा था कि साबरमती जेल के अंदर उसके लिए "विशेष व्यवस्था" की गई है। हाशिम ने यह भी बताया कि उसे बिश्नोई का फ़ोन आया था और दिल्ली में अफगान नागरिक शाह की हत्या के लिए 2 लोगों का इंतजाम करने को कहा था। बिश्नोई ने उनके लिए ओखला में कमरा बुक कराने को कहा था।
गुजरात जेल पुलिस ने दावों को नकारा
रिपोर्ट के मुताबिक, साबरमती केंद्रीय जेल की अधीक्षक निधि ठाकुर ने बताया कि किसी भी कैदी के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि वे जेल मैनुअल का पालन करते हैं और उन दावों का भी खंडन किया कि लॉरेंस बिश्नोई को जेल के अंदर सेलफोन मिलता है। बता दें, बिश्नोई पर पहले भी जेल से फोन पर बात करने, टीवी चैनलों को साक्षात्कार देने के आरोप लग चुके हैं, जिसके वीडियो सामने आए थे।
कौन है हाशिम बाबा?
सितंबर में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित जिम के बाहर शाह को हमलावरों ने गोली मारी थी, जबकि 2 पुलिसकर्मी जिम के अंदर उनका इंतजार कर रहे थे। पुलिस के आरोपपत्र के मुताबिक, हाशिम बाबा भी इस हत्या में 14 आरोपियों में एक हैं, जिससे बिश्नोई ने संपर्क किया था। हत्या में बिश्नोई मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। उसने अमेरिका स्थित साथी रणदीप मलिक को शाह की हत्या की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का निर्देश दिया था।