मेहुल चोकसी भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए एंटीगुआ अधिकारियों को दे रहा रिश्वत- रिपोर्ट
भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का एंटीगुआ में एक और कारनामा सामने आया है। प्रसिद्ध वित्तीय अपराध जांचकर्ता केनेथ रिजॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, चोकसी एंटीगुआ में रिश्वत देकर अपनी सुरक्षा खरीद रहा है और कार्रवाई में बाधा पैदा कर रहा है। रिजॉक ने अपनी रिपोर्ट में चोकसी के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसमें बताया गया है कि साजिश और रिश्वत के जरिए अधिकारी उसे भारत प्रत्यर्पित करने के इंटरपोल के प्रयासों में हस्तक्षेप कर रहे हैं।
चोकसी पर क्या आरोप लगे हैं?
रिपोर्ट में बताया गया है कि चोकसी एंटीगुआ के सरकारी अधिकारियों समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडोनिस हेनरी को रिश्वत देकर अदालती प्रक्रिया को अवैध रूप से बढ़ाने की कोशिश रहा है। ये सभी दिन में तीन बार चोकसी के स्वामित्व वाले कथित रेस्तरां में मिलते हैं। बता दें, चोकसी 13,500 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक है और फरार है। CBI ने उस पर 22 करोड़ की धोखाधड़ी का नया मामला भी दर्ज किया।