LOADING...
मुंबई: बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित महीनों से बना रहा था योजना, सामने आई जानकारी
रोहित आर्या ने एक स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बना लिया था

मुंबई: बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित महीनों से बना रहा था योजना, सामने आई जानकारी

लेखन आबिद खान
Nov 01, 2025
09:42 am

क्या है खबर?

30 अक्टूबर को मुंबई में एक नाटकीय घटनाक्रम में रोहित आर्या नामक शख्स ने 17 बच्चों को एक स्टूडियो में बंधक बना लिया था। बाद में पुलिस ऑपरेशन में रोहित मारा गया, लेकिन अब उसकी पूरी योजना सामने आई है। बच्चों की किडनैपिंग से लेकर बाद तक की पूरी योजना रोहित ने बारीकी से बनाई थी। उसने कई दिनों तक खाने से लेकर किडनैपिंग सफल रहने तक की योजना बना रखी थी।

पहले की योजना

कई दिनों से कर रहा था तैयारी

बंधक बनाए गए एक बच्चे की दादी के अनुसार, पिछले हफ्ते बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाने के बाद रोहित ने 26 अक्टूबर से मूवी की कथित शूटिंग शुरू कर दी थी। कोल्हापुर के सचिन जाधव, जिनकी बेटी भी बंधकों में थीं ने बताया कि 3 दिन बाद रोहित ने स्टूडियो की खिड़कियों को बच्चों की तस्वीरों वाले काले कागज से ढांक दिया। उसने कहा कि धूप की वजह से शूटिंग में परेशानी आ रही है।

खाना

स्टूडियो में जमा किया खाना, मोशन सेंसर लगवाए

घटनाक्रम लंबे समय तक चलने की स्थिति में रोहित ने स्टूडियो में बंधकों के लिए खाने का सामान जमा कर रखा था, ताकि वह सुरक्षित रहे। उसने स्टूडियो के दरवाजे की टूटी हुई कुंडी भी ठीक करवाई और वहां मोशन सेंसर भी लगवाए, ताकि अगर कोई अचानक स्टूडियो में घुसने की कोशिश करे तो उसे पता लगा जाए। उसने स्टूडियो में कई जगहों पर कैमरे भी लगवाए थे, जिसकी लाइव फीड उसके मोबाइल पर जाती थी।

Advertisement

फिल्म

भ्रष्टाचार के खिलाफ विद्रोह पर फिल्म बनाने की भी थी योजना

रोहित ने बच्चों और अपने सहायक रोहन राज अहेर को बताया था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ विद्रोह कर रहे बच्चों पर आधारित एक फिल्म की शूटिंग कर रहा है, जिसमें बच्चों के अपहरण का दृश्य भी होगा। अहेर ने कहा, "रोहित ने मुझे फोन किया और बताया कि वे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ बच्चों के विद्रोह पर एक शॉर्ट फिल्म बनाना चाहते हैं और उसमें एक दृश्य ऐसा है, जिसमें बच्चों का अपहरण किया जाएगा।"

Advertisement

परिजन

रोहित ने बच्चों के मुंह पर लगा दी थी टेप

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोहित ने बच्चों के माता-पिता से कहा था कि उसे अपहरण वाले दृश्य की शूटिंग करनी है और उसने बच्चों के चेहरे भी टेप से ढक दिए थे। अधिकारी ने कहा, "जब बच्चे दोपहर के भोजन के लिए बाहर नहीं आए और उन्हें भूख लगने लगी, तो उसने एक अभिभावक को एक वीडियो भेजा, जिसमें बताया गया था कि उसने सभी बच्चों को बंधक बना लिया है।"

ईंधन

सहायक से मंगवाए पेट्रोल और पटाखे

अहेर ने बताया कि रोहित ने उसे 5 लीटर पेट्रोल और पटाखे लाने को कहा था। कथित तौर पर रोहित ने स्टूडियो के फर्श पर ज्वलनशील पदार्थ भी फैला दिया था। अहेर ने कहा, "मेरे पास स्टूडियो की चाबियां नहीं थीं, इसलिए मैंने अंदर जाने के लिए दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन रोहित ने मुझे एयरगन दिखाकर धमकाया। उसने 4 बच्चों को पास में ही रखा था और कहा कि वह लाइटर से कपड़े में आग लगा सकता है।"

Advertisement