केरल: रनवे से फिसलकर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 की मौत, 123 लोग घायल
केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान रनवे पर फिसलने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 190 यात्री सवार थे, जिनमें से 14 की मौत की खबर है। खबरों के अनुसार, दुबई से कोझिकोड आई IX-1344 फ्लाइट शाम 07:40 बजे कलीकट एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान रनवे से आगे निकल गई और 30 फुट नीचे घाटी में गिर गई। कोझिकोड में भारी बारिश हो रही है और इसी को विमान फिसलने की वजह बताया जा रहा है।
दो हिस्सों में बंटा विमान
खबरों के अनुसार, 30 मीटर नीचे गिरने के कारण विमान दो हिस्सों में बंट गया और कॉकपिट को भारी नुकसान आया है। घटनास्थल से आई तस्वीरों में विमान के दोनों हिस्सों को देखा जा सकता है, जिसके आसपास मलबा बिखरा पड़ा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, विमान में दुर्घटना के वक्त 174 यात्री, 10 शिशु, दो पायलट, चार चालक दल के सदस्य सवार थे। कुल यात्रियों की संख्या 190 थी।
एक पायलट समेत 14 की मौत की खबर
दुर्घटना में जान-माल का कितना नुकसान हुआ, इस पर मल्लापुरम के SP ने ANI से कहा कि दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हुई है और 123 लोग घायल हैं। 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। भाजपा सांसद एलफॉन्स केजे ने दुर्घटना में एक पायलट की मौत की बात भी कही है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। DGCA के मुताबिक, दुर्घटना के समय एयरपोर्ट 2,000 मीटर विजिबिलिटी थी।
बचाव कार्य में लगीं NDRF की टीमें
गृह मंत्री ने कहा- घटना के बारे में सुनकर व्यथित
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर घटना पर चिंता के व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर व्यथित हूं। NDRF को जल्द से जल्द मौके पर पहुंचने और बचाव कार्य में मदद करने को कहा है।' केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने भी पुलिस और फायर ब्रिगेड को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री को फोन कर ली हालात की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को फोन कर विमान दुर्घटना की जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि कोझिकोड और मलप्पुरम के जिलाधिकारी और IG अशोक यादव मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है और इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है