दिल्ली: घर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले, आत्महत्या का शक
राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्व के भजनपुरा इलाके के एक घर में बुधवार दोपहर एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में तीन बच्चे और पति-पत्नी के शव शामिल हैं। शवों से उठती दुर्गन्ध के कारण पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस को मौके से किसी भी प्रकार का कोई नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत में बरामद किए शव
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि मकान से उठती दुर्गन्ध को लेकर लोगों ने 11:30 बजे पुलिस को फोन किया था। पुलिस ने मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो मंजर बहुत ही भयावह था। दुर्गन्ध के कारण वहां रुका नहीं जा रहा था। मुंह पर कपड़ा लगाकर घर की जांच की तो एक कमरे में तीन बच्चे व दूसरे कमरे में पति-पिता के शव क्षत-विक्षत पड़े थे।
दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता था मृतक
पुलिस उपायुक्त सूर्या ने बताया कि मृतकों की पहचान शंभूनाथ (45), उसकी पत्नी सुनीता (38), बेटी कविता (18), बेटा सचिन (14) और शिवम (12) के रूप में हुई है। पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया कि शंभूनाथ दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता था और पिछले एक सप्ताह से उसे किसी ने नहीं देखा था। शंभूनाथ कुछ समय पहले ही मकान में किराए पर रहने के लिए आया था। बता दें कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने लगाया छह दिन पहले मौत होने का अनुमान
पुलिस ने बताया कि क्षत-विक्षत शवों की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी की मौत करीब छह दिन पहले हुई होगी। सभी शव इतनी बुरी तरह से खराब हो गए थे। पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है।
बुराड़ी क्षेत्र में भी मिले थे एक ही परिवार के 11 लोगों के शव
किसी मकान में इतनी संख्या में शव मिलने का यह पहला मामला नहीं है। साल 2018 में भी दिल्ली के ही बुराड़ी इलाके में दो भाईयों के परिवार के 11 सदस्यों के शव मिले थे। मृतकों में दो भाई, उनकी पत्नियां, दो लड़के, एक बुजुर्ग मां और बहनें शामिल थीं। इनमें ज्यादातर की मौत फांसी लगाने से हुई थी। उस मामले में पड़ोसियों का कहना था कि वह आत्महत्या नहीं, बल्कि इसके पीछे कोई और साजिश थी।