
उत्तर प्रदेश: हरदोई में बाल अस्पताल में लगी भीषण आग, दर्जनों बच्चों को निकाला गया
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बच्चों के एक अस्पताल में भीषण आग लग गई। घटना के बाद पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में बच्चों और उनके परिजनों को निकाला गया। अब तक दर्जनों बच्चे साड़ी, सीढ़ियों और यहां तक कि धोती के जरिए अस्पताल से बाहर निकाले गए हैं। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल और अन्य बचाव टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने में जुटी हैं।
घटना
अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग
यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड पर स्थित कीर्ति कृष्णा अस्पताल में हुई है। शाम करीब 4 बजे अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई, जिसका धुंआ पूरे अस्पताल परिसर में फैल गया। पहली मंजिल पर मौजूद लोग तो बाहर आ गए, लेकिन दूसरी मंजिल के बच्चों और परिजनों को बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
वजह
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है। जिस वक्त आग लगी, उस वक्त अस्पताल में 17-18 बच्चे भर्ती थी। इनमें से गंभीर बीमारों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने कहा, "सभी बच्चों को तुरंत रेस्क्यू कर लिया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हमने जितनी संभव थी, उतनी बचाव दलों की मदद की।"