Page Loader
दूसरी जाति में शादी करने पर पिता ने की गर्भवती बेटी की हत्या, बेहोश हुई मां
दूसरी जाति में शादी करने पर बेटी की हत्या

दूसरी जाति में शादी करने पर पिता ने की गर्भवती बेटी की हत्या, बेहोश हुई मां

Jul 23, 2021
11:26 am

क्या है खबर?

झारखंड के धनबाद में जाति से बाहर शादी करने को लेकर एक पिता ने अपनी गर्भवती बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात के समय पीड़िता की मां मौके पर ही मौजूद थी और अपनी बेटी को खून से लथपथ देख वो बेहोश हो गई। आरोपी पिता वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

मामला

सात महीने पहले पीड़िता ने की थी जाति से बाहर शादी

गोविंदपुर के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पिता की पहचान राम प्रसाद के तौर पर हुई है। उसकी 20 वर्षीय बेटी खुशबू ने सात महीने पहले अपनी जाति से बाहर शादी कर ली थी और राम प्रसाद इससे खुश नहीं था। बुधवार को वह अपनी पत्नी और बेटी खुशबू को एक प्लॉट दिखाने के बहाने एक ऑटो रिक्शा में बैठा कर झारिया टाउनशिप से गोविंदपुर लाया और यही वारदात को अंजाम दिया।

वारदात

पिता ने चाकू से किए बेटी की गर्दन पर वार

पुलिस के अनुसार, जब वे प्लॉट देख रहे थे, तभी राम प्रसाद ने चाकू निकाला और इससे कई बार अपनी बेटी की गर्दन पर वार किया। ये होता देख पीड़िता की मां मदद के लिए चिल्लाने लगी जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बाद में खुशबू को खून में लथपथ देख उसकी मां बेहोश हो गई। लाश मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसने मौके पर पहुंच कर महिला को अस्पताल भेजा।

जानकारी

झारिया पुलिस भी कर रही आरोपी की तलाश

झारिया पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इनचार्ज पंकज कुमार झा ने कहा कि भले ही मामले में गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई हो, लेकिन झारिया पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही है। वह अभी तक पकड़ में नहीं आया है।

मानसिकता

बदल नहीं रही महिलाओं पर पहरे की मानसिकता

गौरतलब है कि 21वीं सदी में प्रवेश करने के बावजूद देशभर में महिलाओं की आजादी पर पहरा लगाने की मानसिकता बदली नहीं है और हर रोज महिलाओं के खिलाफ अपराध होते रहते हैं। बीते दिन ही उत्तर प्रदेश के देवरिया में दादा और चाचा ने जींस पहनने को लेकर एक 17 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी थी। दादा और चाचा उससे जींस पहनने को इनकार करते थे, लेकिन पीड़िता अपनी पसंद के कपड़े पहनती थी।