महापंचायत के बाद किसानों का सरकार को अल्टीमेटम- 9 जून तक करो बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार
क्या है खबर?
पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों और खाप पंचायतों के नेताओं ने महापंचायत की।
पंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "हमने निर्णय लिया है कि सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए और बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम 9 जून को पहलवानों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर जाएंगे और पूरे देश में पंचायत करेंगे।"
बयान
टिकैत ने और क्या कुछ कहा?
टिकैत ने कहा, "सरकार जैसे भी बातचीत करना चाहती है, वो वैसे कर ले। हम बच्चों (पहलवानों) से साथ खड़े हैं। वह बहुत दुखी और हताश हैं। उनको धमकियां मिल रही हैं और उनके मां-बाप भी बहुत परेशान हैं।"
उन्होंने कहा, "बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नहीं है और हमारी पहली प्राथमिकता है कि सरकार बच्चों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसान आंदोलन की तर्ज पर गांव-गांव में पंचायतें होंगी।"
समिति
आगे की रणनीति के लिए 31 सदस्यीय समिति गठित
पहलवानों के समर्थन में हुई महापंचायत में आंदोलन की आगे की रणनीति बनाने के लिए 31 सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया, जिसमें किसान और खाप नेता भी शामिल होंगे।
इसके अलावा खेल से संबंधित निर्णयों पर पहलवानों के मार्गदर्शन के लिए 9 सदस्यीय समिति गठित की गई है। ये समितियां आने वाले दिनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगी।
पंचायत
सरोहा बाहरा खाप पंचायत ने पहलवानों का किया समर्थन
महिला पहलवानों को लगातार खाप पंचायतों का समर्थन मिल रहा है। आज सोनीपत के गांव राठधना में सरोहा बाहरा खाप ने बैठक कर पहलवान बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जारी लड़ाई में हरसंभव मदद देने की घोषणा की।
सरोहा बाहरा खाप पंचायत के नेताओं ने कहा कि उनकी खाप पूरी तरह से बेटियों की लड़ाई के साथ खड़ी है। उन्होंने 4 जून को मुंडलाना में होने वाली पंचायत में भाग लेने का ऐलान किया है।
अपील
1983 विश्व कप विजेता क्रिकेटरों ने भी किया पहलवानों का समर्थन
1983 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम भी पहलवानों के समर्थन में उतर आई है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने बयान में पहलवानों से मेडल को गंगा में न बहाने की अपील की है।
उन्होंने कहा, "आपके साथ जो हुआ वह दुखद है, लेकिन मेहनत से हासिल किए पदकों को गंगा में न बहाएं। आप सभी ने देश का मान बढ़ाया है और जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। हमें उम्मीद है आपकी बात सुनी जाएगी।"
मामला
क्या है पूरा मामला?
एक नाबालिग पहलवान समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर पहलवानों ने जनवरी में भी प्रदर्शन किया था। तब जांच के लिए एक समिति का गठन होने के बाद पहलवानों ने धरना खत्म कर दिया था।
इस जांच में लेटलतीफी के चलते अप्रैल में पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज की गईं। फिलहाल विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है।