Page Loader
विदेश मंत्री जयशंकर 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
विदेश मंत्री एस जयशंकर होंगे डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

विदेश मंत्री जयशंकर 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

Jan 12, 2025
11:49 am

क्या है खबर?

विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 जनवरी को होने वाले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उस दिन ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। विदेश मंत्रालय ने रविवार को इसकी पुष्टि की है। ट्रंप-वैंस शपथ ग्रहण समारोह समिति ने विदेश मंत्री का यह निमंत्रण भेजा है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

योजना

नए अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के अलावा अमेरिका के नए प्रशासन में शामिल अन्य प्रतिनिधियों के साथ भी विचार-विमर्श करेंगे। इसके अतिरिक्त, विदेश मंत्री अन्य अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलेंगे जो इस अवसर पर वहां मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के शपथ ग्रहण से अमेरिका की घरेलू और विदेश नीति में एक नए चरण की शुरुआत होने की उम्मीद है। इसका भारत पर भी काफी असर होने वाला है।

शिरकत

कार्यक्रम में शामिल होंगे ये अन्य नेता

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली, ग्रेट ब्रिटेन की रिफॉर्म यूके पार्टी के प्रमुख निगेल फरेज, जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया, इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के शामिल होने की उम्मीद है। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है, लेकिन वह पासपोर्ट संबंधी समस्याओं के कारण नहीं आएंगे। इसी तरह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी समारोह में किसी प्रतिनिधि को भेजेंगे।

समय

किसने बजे शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह?

शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात्रि 10.30 बजे) शुरू होगा। हालांकि उद्घाटन समारोहों पर संयुक्त कांग्रेस समिति (JCCIC) द्वारा पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा किया जाना अभी बाकी है, लेकिन समारोह में क्रमश: शपथ ग्रहण, राष्ट्रपति कक्ष में हस्ताक्षर कार्रवाई, सामूहिक लंच, सैनिकों की समीक्षा और राष्ट्रपति परेड के साथ स्वागत समारोह जैसे कार्यक्रम होना तय है। समिति ने इस समारोह की अधिकांश तैयारियां पूरी कर ली है।