Page Loader
एलन मस्क के पिता और बहन अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे, रामलला के करेंगे दर्शन 
एलन मस्क के पिता अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे

एलन मस्क के पिता और बहन अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे, रामलला के करेंगे दर्शन 

लेखन गजेंद्र
Jun 04, 2025
02:26 pm

क्या है खबर?

अरबपति कारोबारी एलन मस्क के पिता एरोल मस्क और उनकी बेटी एलेक्जेंड्रा के साथ भारत दौरे पर हैं। बुधवार को दोनों दिल्ली से अयोध्या पहुंचे हैं। अयोध्या के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि एरोल हवाई अड्डे से सीधे राम मंदिर जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे हनुमानगढ़ी जाएंगे। मस्क परिवार करीब 1 घंटे तक अयोध्या में रहेगा। इस दौरान यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। अयोध्या में 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

दौरा

6 जून तक भारत में रहेंगे मस्क के पिता

मस्क के पिता का अयोध्या दौरा ग्रीन टेक और विद्युत वाहन इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित उनके भारत दौरे का हिस्सा है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के वैश्विक सलाहकार एरोल मस्क ने 1 जून को अपनी भारत यात्रा शुरू की है और वह 6 जून तक देश में रहेंगे। उनकी कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत की बढ़ती हरित प्रौद्योगिकी और विद्युत वाहन (EV) चार्जिंग अवसंरचना विकास में तेजी लाना है।

यात्रा

आगरा भी जाने वाले थे एरोल

हरियाणा स्थित उनकी कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि एरोल उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा भी जाने वाले थे, जहां वे ताजमहल का दीदार करते, लेकिन अत्यधिक गर्मी की वजह से दौरा टाल दिया गया है। अगर 6 जून के बीच आगरा में मौसम सुधरता है तो वह शहर का दौरा कर सकते हैं। बता दें कि एरोल ने सनातन धर्म की प्रशंसा करते हुए कहा था कि भगवान शिव परम रक्षक हैं।