
पुणे हवाई अड्डे का नाम बदलने की कवायद, उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने की प्रस्ताव लाने की घोषणा
क्या है खबर?
देश के प्रमुख शहरों और जगहों का नाम बदलने की दिशा में अब महाराष्ट्र के पुणे स्थित लोहेगांव हवाई अड्डे का नाम भी शामिल हो गया है।
महाराष्ट्र सरकार ने इसका नाम बदलकर वारकरी संप्रदाय के 17वीं शताब्दी के मराठी संत तुकाराम महाराज के नाम पर रखने की कवायद शुरू कर दी है।
इसके लिए एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रस्ताव लाने और मंजूरी के लिए भेजने की भी घोषणा की है।
आश्वासन
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया नाम बदलने का आश्वासन
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने कहा, "हवाई अड्डे के नाम बदलने का प्रस्ताव अगली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा और मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।"
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, "इस प्रस्ताव से जुड़ना सम्मान की बात है और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि इसे उच्चतम स्तर पर आगे बढ़ाया जाए। इसके अलावा मैं नाम बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंजूरी लेने का भी प्रयास करूंगा।"
जानकारी
पुणे के सांसद के सुझाव पर आया हवाई अड्डे का नाम बदलने का प्रस्ताव
हवाई अड्डे का नाम बदलने का विचार पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल ने सुझाया था। उन्होंने कहा कि पुणे में नए हवाई अड्डे का नाम छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर तथा मौजूदा हवाई अड्डे का नाम संत तुकाराम महाराज के नाम पर रखा जाए।
कार्यक्रम
गडकरी ने दो परियोनाओं का किया भूमी पूजन
गडकरी ने पुणे में 2 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया। इनमें संत ज्ञानेश्वर पालकी मार्ग के दिवे घाट से हडपसर खंड और चांदनी चौक और वारजे के बीच मुला-मुथा नदी सेवा मार्ग शामिल है।
उन्होंने पुणे और आसपास के क्षेत्रों के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की सड़क और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी घोषणा की।
उन्होंने राज्य सरकार से नासिक फाटा से खेड़ फाटा मार्ग पर काम में तेजी लाने का आग्रह भी किया।