छत्तीसगढ़: IAS अधिकारी समेत कारोबारी और कांग्रेस नेता के यहां ED ने मारा छापा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कोरबा और बिलासपुर में शुक्रवार को कई जगह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी शुरू की है। इसमें प्रशासनिक अधिकारी समेत कांग्रेस नेता और कई कारोबारियों के परिसर शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रायपुर में IAS अधिकारी रानू साहू और कोरबा में निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय के आवास पर टीम पहुंची। यहां आवास के बाहर काफी संख्या में अर्धसैनिक बल के जवान खड़े थे। कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बताई जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के यहां खंगाले दस्तावेज
जानकारी के मुताबिक, टीम ने कोयला और इस्पात कारोबार से जुड़े रामदास अग्रवाल के यहां भी तलाशी ली है। अग्रवाल का रायपुर और रायगढ़ में कारोबार है। पिछले दिनों इनके आवास पर आयकर विभाग ने भी छापा मारा था। इसके अलावा टीम ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल से जुड़े परिसरों की तलाशी ली और दस्तावेजों को खंगाला। बताया जा रहा है कि ED ने प्रदेश भर में कुल 14 ठिकानों की तलाशी ली है।
एजेंसी राज्य में घोटालों की कर रही है जांच
जानकारी के मुताबिक, एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत यह कार्रवाई की है, लेकिन किस मामले में जांच की जा रही है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। बता दें, एजेंसी छत्तीसगढ़ में चावल, कोयला और शराब के कथित घोटाले की भी जांच कर रही है, जिसमें अधिकारियों समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को हुई सुनवाई में ED से शराब घोटाले की जांच में संयम बनाए रखने को कहा था।