मंगलुरू ऑटो धमाकाः ED ने मारा 5 जगह छापा, कांग्रेस नेता से जुड़े तार
क्या है खबर?
कर्नाटक के मंगलुरू में ऑटो रिक्शा में हुए बम धमाके को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज प्रदेश में पांच जगह पर छापे मारे।
इसमें मुख्य आरोपी शारिक का शिवमोगा स्थित घर भी शामिल है। शारिक के रिश्तेदारों की भी तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में कार्रवाई के तार कांग्रेस से भी जुड़ रहे हैं क्योंकि जिस भवन में शारिक के पिता रहते हैं, उसी में कांग्रेस का भी किराए का दफ्तर है।
जांच
आखिर क्यों जुड़ रहे हैं कांग्रेस से जांच के तार?
ED के अधिकारी सोपा गुड्डा स्थित तीर्थहल्ली कॉम्पलेक्स पहुंचे थे। इसी कॉम्पलेक्स में शारिक के पिता का घर और कांग्रेस का दफ्तर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने दफ्तर शारिक के पिता से लीज पर लिया था। इसके लिए उनके और कांग्रेस नेता किमाने रत्नाकर के भतीजे के बीच समझौता हुआ था। मामले में कांग्रेस नेता से पूछताछ चल रही है।
बता दें कि नवंबर में मंगलुरू में ऑटो रिक्शा में हुए बम धमाके में दो लोग घायल हुए थे।