चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल-झारखंड में 17 जगह ED का छापा, बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर कार्रवाई
क्या है खबर?
झारखंड के विधानसभा चुनाव और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव से एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को दोनों पड़ोसी राज्यों में छापेमारी की।
यह छापेमारी बांग्लादेशी नागरिकों के घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई थी। दोनों राज्यों में करीब 17 जगह ED की टीम पहुंची है।
छापे से जुड़ी अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। जिन जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, वहां सुरक्षा बल तैनात है।
मामला
क्या है मामला?
यह मामला एक महिला की शिकायत से जुड़ा है, जो काम की तलाश में दलालों की मदद से भारत-बांग्लादेश सीमा पार से देश में घुस आई थी।
शिकायत दर्ज कराने वाली महिला एक संस्थान से भागकर पुलिस स्टेशन पहुंची थी। महिला के पास नकली आधार कार्ड भी पाया गया था।
इसके बाद सितंबर में, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया, ताकि झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ और तस्करी की जांच की जा सके।
चुनाव
झारखंड और बंगाल में बुधवार को है चुनाव
झारखंड में विधानसभा चुनाव बुधवार, 13 नवंबर को पहले चरण के मतदान के साथ शुरू होने वाले हैं। इसके बाद दूसरा और अंतिम चरण 20 नवंबर को होगा।
पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य प्रदेशों में भी उपचुनाव होना है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के नेताओं ने झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान घुसपैठ का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है।