
शराब नीति मामले में AAP को बनाया गया आरोपी, ED ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी
क्या है खबर?
दिल्ली की शराब नीति मामले में कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) को आरोपी बनाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हो रही थी।
इस दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने बताया कि मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से शिकायत दायर की गई है।
सुनवाई
पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी को बनाया गया आरोपी
यह पहली बार होगा, जब किसी राजनीतिक पार्टी को किसी मामले में आरोपी बनाया गया है।
पिछले दिनों मामले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ED ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया था कि वह AAP को भी इसमें आरोपी बनाएगी।
जांच एजेंसी का कहना है कि दक्षिण के समूह से मिली 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत में 45 करोड़ रुपये AAP ने 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव में उपयोग किया था।
सहमति
हाई कोर्ट ने भी जताई थी सहमति
पिछले दिनों हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति स्वर्णकांता की पीठ ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को दी गई चुनौती को खारिज करते हुए कहा था कि किसी भी राजनीतिक दलों को PMLA के तहत लाया जा सकता है।
उन्होंने कहा था कि ED ने जो सामग्री पेश की है, उससे साफ है कि केजरीवाल AAP के व्यवसाय के संचालक और प्रभारी हैं। ऐसे में प्रथम दृष्टया राजनीतिक दल PMLA की धारा 70 के तहत जवाबदेह होंगे।