Page Loader
दिल्ली-नोएडा में ED की कार्रवाई, GIP मॉल समेत कंपनी की 291 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
नोएडा के GIP मॉल में ED की कार्रवाई (फाइल तस्वीर: विकिमीडिया)

दिल्ली-नोएडा में ED की कार्रवाई, GIP मॉल समेत कंपनी की 291 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

लेखन गजेंद्र
May 30, 2024
03:57 pm

क्या है खबर?

दिल्ली और नोएडा में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने नोएडा सेक्टर 18 स्थित ग्रेंड इंडिया पैलेस (GIP) मॉल समेत इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड (IRAL) की होल्डिंग कंपनी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड से संबंधित 291.18 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। एजेंसी ने GIP मॉल के एम्यूजमेंट पार्क समेत कुछ दुकानों को अटैच किया है। इसके अलावा रोहिणी के एडवेंजर आईलैंड को भी अटैच किया गया है।

जांच

क्यों हुई कार्रवाई?

जांच एजेंसी के मुताबिक, इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड पर आरोप है कि उसने गुरुग्राम के सेक्टर-29 और 52ए में खरीदारों को दुकानें आवंटित करने का वादा किया। इस दौरान करीब 1,500 निवेशकों से 400 करोड़ रुपये से ज्यादा इकट्ठे किए गए थे। कंपनी ने समय पर दुकानें नहीं दी और उनके धन का दुरुपयो किया गया। आरोप है कि कंपनी धन को उनसे जुड़ी संस्थाओं के पास रखा और अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए उपयोग किया।

शिकायत

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

खबरों के मुताबिक, ED ने यह कार्रवाई पुलिस की ओर से दर्ज की गई IRAL के खिलाफ आई शिकायतों के बाद की है। जांच एजेंसी ने दिल्ली और नोएडा के अलावा जयपुर के दौलतपुर गांव में IRAL के नाम से लिए गए 218 एकड़ जमीन का पट्टा भी कुर्क किया है। बता दें कि GIP मॉल में खरीदारों और घूमने वालों के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। वे पहले की तरह यहां आ और जा सकते हैं।