
बैंक धोखाधड़ी मामले में यूको बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार गोयल गिरफ्तार
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बैंक धोखाधड़ी मामले में यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार गोयल को गिरफ्तार किया है।
गोयल को दिल्ली स्थित आवास से हिरासत लिया गया। उनके खिलाफ कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (CSPL) और उसके बाद बड़े पैमाने पर 6,210.72 करोड़ रुपये की ऋण राशि के गबन का आरोप है।
मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है।
हिरासत
दिल्ली से गिरफ्तार कर कोलकाता लाया गया
ED के कोलकाता जोनल ऑफिस ने 16 मई को गोयल को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया था और कोलकाता लाया गया।
यहां उनको 17 मई को विशेष PMLA कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से 21 मई तक उन्हें ED की हिरासत में भेज दिया गया है।
ED का यहा मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज मामले से उत्पन्न हुआ है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
घोटाला
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि CSPL कंपनी ने यूको बैंक से 1,400 करोड़ रुपये का लोन लेकर उसे शेल कंपनियों में डाल दिया था। आरोप है कि गोयल ने CSPL कंपनी का साथ दिया और फायदा उठाया।
मामले में जनवरी 2025 में ED ने CSPL कंपनी के चेयरमैन संजय सुरेका की 210 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की थी। उनको पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
दिसंबर 2023 में सुरेका के कोलकाता स्थित घर में छापामारी हुई थी।