LOADING...
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसा धर्मांतरण गिरोह का कथित मास्टरमाइंड छांगुर बाबा, ED ने गिरफ्तार किया
छांगुर बाबा को ED ने गिरफ्तार किया

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसा धर्मांतरण गिरोह का कथित मास्टरमाइंड छांगुर बाबा, ED ने गिरफ्तार किया

लेखन गजेंद्र
Jul 28, 2025
04:50 pm

क्या है खबर?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को धर्मांतरण गिरोह के कथित मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। ED ने बाबा को जेल से ही मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे पूछताछ के लिए लखनऊ की विशेष कोर्ट ने 5 दिन की हिरासत में भेजा है। ED बाबा के 40 बैंक खातों में 106 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेन-देन और करोड़ों रुपये की दो संपत्तियों की जांच कर रही है।

जांच

ED ने 14 जगह ली थी तलाशी

ED ने धर्मांतरण के मामले में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 12 जगह और मुंबई में 2 जगहों पर तलाशी ली थी। इस दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए थे। केंद्रीय जांच एजेंसियों का कहना है कि छांगुर बाबा पर धर्मांतरण के अलावा, हवाला के जरिए पैसे का लेन-देन और पैसों के गलत इस्तेमाल का भी आरोप है। कोर्ट से 5 दिन की हिरासत मिलने के बाद एजेंसी छांगुर से उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ करेगी।

पहचान

कौन हैं छांगुर बाबा?

छांगुर बाबा बलरामपुर के उतरौला तहसील के रेहरा माफी गांव के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि उनका बचपन गरीबी में बीता और वे साइकिल पर अंगूठी वगैरह बेचते थे। कुछ सालों बाद वे मुंबई चले गए और खुद को बाबा घोषित कर दिया। गांव लौटकर उनकी पत्नी ने 2 बार सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। गांव में ही एक दरगाह के पास बाबा ने बैठक बना ली और यहीं पर उनके मुरीद आने-जाने लगे।

कार्रवाई

बाबा की कोठी जमींदोज

10 अप्रैल को मेहबूब और नवीन को गिरफ्तार करने के बाद बाबा फरार हो गया था। पुलिस ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम रख दिया। 5 जुलाई को बाबा और नीतू को लखनऊ की एक होटल से गिरफ्तार किया गया। बाबा ने बहराइच, बलरामपुर, नागपुर और पुणे समेत कई शहरों में अवैध रूप से संपत्तियां खरीदीं थी। बलरामपुर की आलीशान कोठी को 9 बुलडोजरों ने 30 घंटे की कार्रवाई के बाद जमींदोज कर दिया था।