LOADING...
बांग्लादेश: ढाका में 5.7 तीव्रता के भूकंप से 6 की मौत, कोलकाता समेत पूर्वोत्तर में झटके
बांग्लादेश में भूकंप आने पर कोलकाता तक झटके लगे

बांग्लादेश: ढाका में 5.7 तीव्रता के भूकंप से 6 की मौत, कोलकाता समेत पूर्वोत्तर में झटके

लेखन गजेंद्र
Nov 21, 2025
01:18 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार सुबह लोगों को भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी तीव्रता 5.7 बताई है, जिसका केंद्र ढाका से लगभग 50 किलोमीटर दूर नरसिंगडी में था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप से ढाका में एक इमारत की छत और दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि रेलिंग गिरने से 3 पैदल यात्रियों की मौत हुई है।

भूकंप

भारत में भी महसूस हुआ झटका

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सुबह करीब 10:10 बजे कुछ सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस हुए थे, जिसके बाद लोगों ने हिलते हुए झूमर और पंखों की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दी। झटके कूचबिहार, दक्षिण और उत्तर दिनाजपुर समेत कई अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं। गुवाहाटी, अगरतला और शिलांग जैसे शहरों में भी भूकंप महसूस होने की सूचना दी है। भूकंप के कारण ढाका में बांग्लादेश-आयरलैंड टेस्ट मैच भी कुछ देर बाधित रहा।

ट्विटर पोस्ट

लोगों ने साझा किया वीडियो

Advertisement

भूकंप

पाकिस्तान में भी आया था 5.2 तीव्रता का भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार को बांग्लादेश के अलावा भारत और उसके आसपास के पड़ोसी देशों में 6 भूकंप आए हैं। हिमाचल प्रदेश के चंबा में रात साढ़े 12 बजे 2.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद अफगानिस्तान में रात 2 बजे 4.2, हिंद महासागर में रात ढाई बजे 4.3 और तजाकिस्तान में सुबह 5 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। पाकिस्तान में 135 किलोमीटर की गहराई में 5.2 तीव्रता का भूकंप तड़के 3 बजे आया था।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

ढाका में भूकंप

ट्विटर पोस्ट

भूकंप का दृश्य

Advertisement