
कर्नाटक धर्मस्थल मामला: छठी जगह खुदाई में मिले मानव अवशेष, क्या है पूरा मामला?
क्या है खबर?
कर्नाटक के धर्मस्थल से जुड़े कथित सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड में विशेष जांच दल (SIT) को बड़ी सफलता मिली है। मामला का खुलासा करने वाले व्यक्ति और मंदिर के पूर्व सफाई कर्मी की निशानदेही पर आज छठे स्थान पर खुदाई की गई। यहां SIT को मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं। मामले में इसे निर्णायक मोड़ माना जा रहा है, क्योंकि अब तक 5 जगहों की खुदाई में कुछ नहीं मिला था।
रिपोर्ट
SIT ने बरामद की कुछ हड्डियां
न्यूज18 ने SIT सूत्रों के हवाले से कहा है कि छठे स्थान पर कंकाल के अवशेष मिले हैं। SIT ने इन्हें बरामद कर लिया है और माना जा रहा है कि इन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। यहां कल से खुदाई की जा रही थी और करीब 4 फीट की खुदाई के बाद कुछ हड्डियां मिली हैं। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से एक सूत्र ने कहा, "हमें आंशिक कंकाल के अवशेष मिले हैं। यह संभवतः किसी पुरुष के हैं।"
खुदाई
5 जगहों पर हो चुकी है खुदाई
इससे पहले व्हिसलब्लोअर की निशानदेही पर SIT ने 5 जगहों पर खुदाई की थी। हालांकि, इनमें से किसी भी जगह पर कुछ नहीं मिला था। हालांकि, चौथी जगह पर खुदाई में SIT को एक पुरुष का पैन कार्ड और एक महिला के नाम से ATM कार्ड मिला था। बता दें कि इस व्हिसलब्लोअर ने 15 संदिग्ध जगहें SIT को बताई हैं। इनमें से 8 नेत्रवती नदी के किनारे, जबकि बाकी नदी के पास राजमार्ग के किनारे घने जंगलों में हैं।
मामला
क्या है मामला?
दरअसल, मंदिर में 16 साल तक सफाईकर्मी रहे एक शख्स ने दावा किया कि उसे कई महिलाओं और बच्चियों की लाशें जलाने और दफनाने के लिए मजबूर किया गया। कथित तौर पर इनके साथ बलात्कार कर हत्या की गई थी। ये सब मंदिर से जुड़े ताकतवर लोगों के कहने पर हुआ। अब सालों बाद इस सफाईकर्मी ने घटना का खुलासा किया है और इसके कुछ सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं। SIT मामले की जांच कर रही है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
धर्मस्थल मंदिर कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रवती नदी के किनारे बसा बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव का रूप माने जाने वाले श्री मंजुनाथ का है। खास बात है कि मंदिर में पूजा हिंदू पंडित करते हैं, लेकिन संचालन जैन धर्म के पास है। यहां रोजाना करीब 2,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर में मुफ्त भोजन, शिक्षा और इलाज की सुविधाएं भी दी जाती हैं।