राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान एक भक्त को आया हार्ट अटैक, वायुसेना ने बचाया
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान एक भक्त को अचानक हार्ट अटैक आ गया। हालांकि, भारतीय वायुसेना की तत्परता से उसकी जान बच गई। NDTV के मुताबिक, 65 वर्षीय रामकृष्ण श्रीवास्तव उद्घाटन के दौरान राम मंदिर परिसर में मौजूद थे और अचानक सेे जमीन पर गिर पड़े। प्रारंभिक जांच में उनका रक्तचाप स्तर खतरनाक रूप से 210/170 के उच्च स्तर पर पाया गया। उनका तुरंत मौके पर उपचार शुरू हुआ।
भीड़ से निकालकर उनको उपचार केंद्र पर ले गए
रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर मौजूद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर मनीष गुप्ता के नेतृत्व में भीष्म क्यूब की एक टीम ने एक मिनट के भीतर श्रीवास्तव को बाहर निकाला और उपचार केंद्र पर ले गई। श्रीवास्तव के लिए हार्ट अटैक के बाद का पहला घंटा महत्वपूर्ण था। इस दौरान त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने उन्हें प्रारंभिक उपचार दिया। उनकी हालत स्थिर होने पर उसे आगे की निगरानी और विशेष देखभाल के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।
राम मंदिर परिसर में तैनात थे 2 मोबाइल अस्पताल
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया था कि राम मंदिर समारोह में चिकित्सा संबंधी आपातकालीन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 2 क्यूब-भीष्म मोबाइल अस्पतालों को अयोध्या में तैनात किया गया था। इन्हें आरोग्य मैत्री आपदा प्रबंधन परियोजना के तहत तैनात किया गया था। ये मोबाइल अस्पताल आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए कई नवीन उपकरणों से लैस हैं। इसमें 200 लोगों का इलाज हो सकता है।